हरिद्वार: धर्मनगरी में जल्द ही 100 एमबीबीएस सीटों वाले मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू होने वाला है. हालांकि मेडिकल कॉलेज बनने से पहले ही यह राजनीति का केंद्र बन गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कांग्रेस मेयर अनीता शर्मा दोनों ही मेडिकल कॉलेज को अपनी-अपनी उपलब्धि बता रहे हैं.
घनी आबादी वाला हरिद्वार जिला स्वास्थ्य सेवाओं में काफी पिछड़ा हुआ है. लंबे समय से हरिद्वार को एक मेडिकल कॉलेज की दरकार थी. हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में केंद्र सरकार ने करीब 85 एकड़ भूमि पर एमबीबीएस सीटों वाला मेडिकल कॉलेज स्वीकृत भी दे दी थी, जिसके लिए हाल ही में राज्य सरकार ने 25 करोड़ रुपए भी जारी किए हैं. हरिद्वार की नगर सीट से विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक इस मेडिकल कॉलेज को अपना वर्षों पुराना सपना बता रहे हैं.
पढ़ें- कोरोनाकाल में अनाथ हुए 399 बच्चों का चला पता, और आंकड़े जुटा रहा NCPCR
वहीं, कांग्रेस नेता और हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि मदन कौशिक हरिद्वार के चार बार विधायक और राज्य सरकार में शहरी विकास मंत्री रह चुके हैं. इतने लंबे समय में वह मेडिकल कॉलेज के लिए कुछ नहीं कर सके. नगर निगम ने बिना देर किए मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि उपलब्ध कराई. इतना ही नहीं निकाय चुनावों से पहले उन्होंने जनता से मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा किया था, जो उन्होंने पूरा किया है.