ETV Bharat / state

उत्तराखंड की उलझी सियासत! देवभूमि को आध्यात्मिक राजधानी BJP बनाएगी या AAP? - आम आदमी पार्टी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज टिहरी दौरे के दौरान उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात कही. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वो संत समाज के सहयोग से उत्तराखंड को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाए जाने पर सियासत शुरू हो गई है. एक तरफ सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक बनाए जाने की बात कर रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के इसी एजेंडे पर बीजेपी सवाल उठा रही है.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 8:50 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी दौरे पर रहे. सबसे पहले उन्होंने टिहरी झील का निरीक्षण किया आसपास हो रहे भूस्खलन का जायजा लिया. साथ ही टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ भी उठाया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि टिहरी झील से प्रभावित परिवारों के लिए विस्थापन की कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद सीएम धामी ने संत समाज के सहयोग से उत्तराखंड को आध्यात्मिक और सांस्कृति राजधानी बनाए जाने की बात दोहराई.

उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात दूसरी बार उत्तराखंड दौरे पर आए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी कर चुके हैं. वहीं, आज आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने भी उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए वेबसाइट की लॉन्चिंग पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने निशाना साधा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी को शाहीन बाग वाली और ताहिर अली वाली पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किस आध्यात्मिक राजधानी की बात कर रही है, क्योंकि उत्तराखंड पहले से ही सनातन धर्म की राजधानी है.

उत्तराखंड की उलझी सिसायत!

बीजेपी का AAP पर हमला: शादाब शम्स ने कहा कि यह देवभूमि हमेशा से ही सनातन धर्म के मानने वालों की आध्यात्मिक राजधानी रही है. उन्होंने कहा कि देश के पीएम ने उत्तराखंड को विश्व पटल पर लाने के लिए ऑल वेदर रोड की सौगात दी और अब पहाड़ में ट्रेन चलाने की कवायद हो रही है. इसके साथ ही नए-नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाने की तैयारियां हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके नेता ही पार्टी को गंभीरता से नहीं लेते हैं.

पढ़ें- बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी

उधर, कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाए जाने की घोषणा के बाद आप पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि जब कोई काम नहीं किए जाते हैं, तो धर्म की आड़ लेकर वोटों की उगाही करने का प्रयास किया जाता है. यही आम आदमी पार्टी भी कर रही है. उन्होंने कहा उत्तराखंड पहले से ही आध्यात्मिक राजधानी रही है और यहां चारों ओर अध्यात्म ही अध्यात्म है.

पढ़ें- उत्तराखंड को स्प्रिचुअल राजधानी बनाने को लेकर 'आप' ने लॉन्च की वेबसाइट

कांग्रेस ने भी AAP को घेरा: दसौनी ने कहा कि विश्व भर से लोग योग साधना करने आते हैं. यहीं पिरान कलियर ,चारधाम नानकमत्ता, मीठा रीठा साहिब हैं. उन्होंने सवाल किया कि आखिर आप को यहां क्या कमी दिखाई दे रही है, जो उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का राग अलाप रही है. इससे प्रतीत होता है कि आप को यह मुगालता है कि उत्तराखंड आध्यात्मिक राजधानी नहीं है. इससे बेहतर होता है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में आध्यात्मिक राजधानी बनाती है. कांग्रेस ने इसे आम आदमी पार्टी की जुमलेबाजी बताया है.

पढ़ें- टिहरी झील में उतरेगा सी-प्लेन, सेममुखेम नागराज बनेगा छठवां धाम: धामी

गौरतलब है कि आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री जब उत्तराखंड दौरे पर आए थे तो उन्होंने उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की. जिसके बाद आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल ने उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का संकल्प दोहराते हुए एक वेबसाइट लॉन्च की. ताकि लोग इस अभियान से जुड़कर उत्तराखंड को नई पहचान मिलने के साथ ही यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें.

बड़ा सवाल: अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि उत्तराखंड को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाने की बात तो सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कर रहे हैं. आज शनिवार को टिहरी दौरे पर पहुंचे सीएम धामी ने कहा है कि वो संत समाज के सहयोग से उत्तराखंड को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं. वहीं, बीते रोज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पंतजलि योगपीठ हरिद्वार पहुंकर योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड को विश्व की आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करेंगे.

ऐसे में बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही उत्तराखंड को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाए जाने की राजनीति कर रही हैं. अब बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स के बयान पर गौर करें तो फिर सीएम पुष्कर सिंह धामी के दावों का क्या ?

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी दौरे पर रहे. सबसे पहले उन्होंने टिहरी झील का निरीक्षण किया आसपास हो रहे भूस्खलन का जायजा लिया. साथ ही टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ भी उठाया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि टिहरी झील से प्रभावित परिवारों के लिए विस्थापन की कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद सीएम धामी ने संत समाज के सहयोग से उत्तराखंड को आध्यात्मिक और सांस्कृति राजधानी बनाए जाने की बात दोहराई.

उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात दूसरी बार उत्तराखंड दौरे पर आए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी कर चुके हैं. वहीं, आज आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने भी उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए वेबसाइट की लॉन्चिंग पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने निशाना साधा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी को शाहीन बाग वाली और ताहिर अली वाली पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किस आध्यात्मिक राजधानी की बात कर रही है, क्योंकि उत्तराखंड पहले से ही सनातन धर्म की राजधानी है.

उत्तराखंड की उलझी सिसायत!

बीजेपी का AAP पर हमला: शादाब शम्स ने कहा कि यह देवभूमि हमेशा से ही सनातन धर्म के मानने वालों की आध्यात्मिक राजधानी रही है. उन्होंने कहा कि देश के पीएम ने उत्तराखंड को विश्व पटल पर लाने के लिए ऑल वेदर रोड की सौगात दी और अब पहाड़ में ट्रेन चलाने की कवायद हो रही है. इसके साथ ही नए-नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाने की तैयारियां हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके नेता ही पार्टी को गंभीरता से नहीं लेते हैं.

पढ़ें- बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी

उधर, कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाए जाने की घोषणा के बाद आप पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि जब कोई काम नहीं किए जाते हैं, तो धर्म की आड़ लेकर वोटों की उगाही करने का प्रयास किया जाता है. यही आम आदमी पार्टी भी कर रही है. उन्होंने कहा उत्तराखंड पहले से ही आध्यात्मिक राजधानी रही है और यहां चारों ओर अध्यात्म ही अध्यात्म है.

पढ़ें- उत्तराखंड को स्प्रिचुअल राजधानी बनाने को लेकर 'आप' ने लॉन्च की वेबसाइट

कांग्रेस ने भी AAP को घेरा: दसौनी ने कहा कि विश्व भर से लोग योग साधना करने आते हैं. यहीं पिरान कलियर ,चारधाम नानकमत्ता, मीठा रीठा साहिब हैं. उन्होंने सवाल किया कि आखिर आप को यहां क्या कमी दिखाई दे रही है, जो उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का राग अलाप रही है. इससे प्रतीत होता है कि आप को यह मुगालता है कि उत्तराखंड आध्यात्मिक राजधानी नहीं है. इससे बेहतर होता है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में आध्यात्मिक राजधानी बनाती है. कांग्रेस ने इसे आम आदमी पार्टी की जुमलेबाजी बताया है.

पढ़ें- टिहरी झील में उतरेगा सी-प्लेन, सेममुखेम नागराज बनेगा छठवां धाम: धामी

गौरतलब है कि आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री जब उत्तराखंड दौरे पर आए थे तो उन्होंने उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की. जिसके बाद आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल ने उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का संकल्प दोहराते हुए एक वेबसाइट लॉन्च की. ताकि लोग इस अभियान से जुड़कर उत्तराखंड को नई पहचान मिलने के साथ ही यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें.

बड़ा सवाल: अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि उत्तराखंड को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाने की बात तो सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कर रहे हैं. आज शनिवार को टिहरी दौरे पर पहुंचे सीएम धामी ने कहा है कि वो संत समाज के सहयोग से उत्तराखंड को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं. वहीं, बीते रोज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पंतजलि योगपीठ हरिद्वार पहुंकर योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड को विश्व की आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करेंगे.

ऐसे में बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही उत्तराखंड को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाए जाने की राजनीति कर रही हैं. अब बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स के बयान पर गौर करें तो फिर सीएम पुष्कर सिंह धामी के दावों का क्या ?

Last Updated : Sep 11, 2021, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.