देहरादून में पुष्कर धामी की पहली कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है. बैठक में नौजवानों के हित और उत्तराखंड की आवश्यकताओं को लेकर निर्णय लिए गए हैं. इसके साथ ही बैठक में कई संकल्प भी लिए गए हैं. साथ ही प्रदेश में कोविड सेवाओं को दुरुस्त करने पर भी चर्चा हुई और राज्य में रोजगार सृजन पर भी मंथन हुआ है. इसके साथ ही रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने पर भी सहमति हुई. सोमवार सुबह 11 बजे सीएम धामी खुद मीडिया को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देंगे.
धामी कैबिनेट की पहली बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर, रोजगार सृजन पर भी मंथन
22:01 July 04
धामी कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न
20:05 July 04
धामी कैबिनेट की पहली बैठक
देहरादून में धामी कैबिनेट की पहली बैठक शुरू हो गई है. बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है. शपथ ग्रहण के बाद सीएम धामी ने कहा कि 'प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है'.
19:40 July 04
थोड़ी देर में धामी कैबिनेट की पहली बैठक
पुष्कर सिंह धामी आज रात 8 बजे बीजापुर गेस्ट हाउस में कैबिनेट की पहली बैठक लेंगे. पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक में अहम फैसले ले सकते हैं.
18:39 July 04
पीएम मोदी और अमित शाह ने दी बधाई
45 साल के पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें बधाई दी है.
18:19 July 04
बीजापुर गेस्ट हाउस में कैबिनेट की पहली बैठक
पुष्कर सिंह धामी आज रात 8 बजे बीजापुर गेस्ट हाउस में कैबिनेट की पहली बैठक लेंगे. पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक में अहम फैसले ले सकते हैं.
17:11 July 04
पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं, शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया है.
16:57 July 04
उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सतपाल महाराज, डॉ हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य और स्वामी यतिस्वरानंद ने ली शपथ.
16:44 July 04
मंत्री पहुंचे राजभवन
सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, बंशीधर भगत, धन सिंह रावत, रेखा आर्य, हरक सिंह रावत स्वामी यतीश्वरानंद, बिशन सिंह चुफाल, गणेश जोशी और अरविंद पांडे समेत तमाम विधायक राजभवन पहुंच चुके हैं.
15:05 July 04
शाम 5 बजे पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह
शाम 5 बजे राजभवन में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि शाम 5 बजे नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल के साथ शपथ ग्रहण करेंगे. बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल को शपथ के लिए निमंत्रण आ चुका है. बताया जा रहा तीरथ सरकार में मौजूद सभी मंत्री धामी के साथ शपथ ग्रहण करेंगे.
14:46 July 04
सतपाल महाराज से मिले धन सिंह और यतीश्वरानंद
सतपाल महाराज की नाराजगी के बीच धन सिंह रावत और स्वामी यतीश्वरानंद ने उनसे मुलाकात की है. बातचीत के बाद स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सतपाल महाराज किसी से नाराज नहीं है. दोनों मंत्री उनसे औपचारिक मुलाकात करने आए थे.
14:09 July 04
बंद कमरे में हो रही बैठक
धन सिंह रावत और यतीश्वरानंद की सतपाल महाराज के घर पर बंद कमरे में हो रही बैठक.
13:59 July 04
सतपाल महाराज के घर धन सिंह रावत और यतीश्वरानंद पहुंचे
सतपाल महाराज के घर धन सिंह रावत और यतीश्वरानंद पहुंचे.
13:51 July 04
पुष्कर सिंह धामी ने बीसी खंडूड़ी से लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत पुष्कर सिंह धामी आज शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. शपथ ग्रहण से पहले पुष्कर सिंह धामी पार्टी के वरिष्ठ नेता बीसी खंडूड़ी का आशीर्वाद देने पहुंचे.
13:46 July 04
पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण से पहले सतपाल महाराज से की भेंट
नव नियुक्त सीएम पुष्कर सिंह धामी शपर ग्रहण से पहले वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी दूर करने में जुटे. सतपाल महाराज के आवास पर पहुंचकर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया.
13:37 July 04
संगठन में किसी भी तरह की नाराजगी नहीं, पार्टी के फैसले को मानना होगा- बंशीधर भगत
मुख्यमंत्री आवास से लौटे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा है कि संगठन में किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है. हालांकि, उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल मौजूद थे, लेकिन सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत मौजूद नहीं थे.
उन्होंने कहा कि सपने देखना और महत्वकांक्षी होना गलत नहीं है लेकिन पार्टी के फैसले को मानना होगा.
13:26 July 04
पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा साल 2022 का विधानसभा चुनाव- धन सिंह रावत
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के घर पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. राजनैतिक अस्थिरता को लेकर डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा है कि सभी विधायक केंद्र के निर्णय के साथ हैं. आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.
13:13 July 04
सतपाल महाराज अपने देहरादून आवास पर मौजूद हैं. उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने के इनकार कर दिया है. पत्रकारों के सवाल पर सतपाल महाराज कन्नी काटते नजर आए.
12:40 July 04
भाजपा आलाकमान ने नेताओं और मंत्रियों को मनाने की जिम्मेदारी नैनीताल सांसद अजय भट्ट को सौंपी
देहरादून: उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम के एलान के बाद भले ही संवैधानिक संकट में विराम लग गया हो, लेकिन मुख्यमंत्री बनने की हसरत पाले कई नेताओं के चेहरे उतरे हुए हैं. नेतृत्व परिवर्तन के बाद नए चेहरे को लेकर असंतुष्ट नेताओं को मनाने की जुगत में पार्टी जुट गई है.
बताया जा रहा है कि सतपाल महाराज इन नेताओं में सबसे ज्यादा नाराज हैं. ऐसे में नाराज नेताओं की मान मनौव्वल में बीजेपी आलाकमान जुट गया है. वरिष्ठ नेता बिशन सिंह चुफाल ने भी कहा है कि वो अपनी नाराजगी पार्टी फोरम में रखेंगे. भाजपा ने नैनीताल सांसद अजय भट्ट नाराज विधायक-मंत्रियों को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अजय भट्ट ने बिशन सिंह चुफाल से मिलकर बातचीत की है.
इसी बीच खबर है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने भाजपा के नाराज नेताओं से संपर्क साधा है. नाराज नेताओं से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं की बातचीत हुई है. हालांकि, बीजेपी नेताओं की ओर से कांग्रेस को कोई जवाब नहीं मिला है.
22:01 July 04
धामी कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न
देहरादून में पुष्कर धामी की पहली कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है. बैठक में नौजवानों के हित और उत्तराखंड की आवश्यकताओं को लेकर निर्णय लिए गए हैं. इसके साथ ही बैठक में कई संकल्प भी लिए गए हैं. साथ ही प्रदेश में कोविड सेवाओं को दुरुस्त करने पर भी चर्चा हुई और राज्य में रोजगार सृजन पर भी मंथन हुआ है. इसके साथ ही रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने पर भी सहमति हुई. सोमवार सुबह 11 बजे सीएम धामी खुद मीडिया को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देंगे.
20:05 July 04
धामी कैबिनेट की पहली बैठक
देहरादून में धामी कैबिनेट की पहली बैठक शुरू हो गई है. बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है. शपथ ग्रहण के बाद सीएम धामी ने कहा कि 'प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है'.
19:40 July 04
थोड़ी देर में धामी कैबिनेट की पहली बैठक
पुष्कर सिंह धामी आज रात 8 बजे बीजापुर गेस्ट हाउस में कैबिनेट की पहली बैठक लेंगे. पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक में अहम फैसले ले सकते हैं.
18:39 July 04
पीएम मोदी और अमित शाह ने दी बधाई
45 साल के पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें बधाई दी है.
18:19 July 04
बीजापुर गेस्ट हाउस में कैबिनेट की पहली बैठक
पुष्कर सिंह धामी आज रात 8 बजे बीजापुर गेस्ट हाउस में कैबिनेट की पहली बैठक लेंगे. पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक में अहम फैसले ले सकते हैं.
17:11 July 04
पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं, शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया है.
16:57 July 04
उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सतपाल महाराज, डॉ हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य और स्वामी यतिस्वरानंद ने ली शपथ.
16:44 July 04
मंत्री पहुंचे राजभवन
सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, बंशीधर भगत, धन सिंह रावत, रेखा आर्य, हरक सिंह रावत स्वामी यतीश्वरानंद, बिशन सिंह चुफाल, गणेश जोशी और अरविंद पांडे समेत तमाम विधायक राजभवन पहुंच चुके हैं.
15:05 July 04
शाम 5 बजे पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह
शाम 5 बजे राजभवन में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि शाम 5 बजे नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल के साथ शपथ ग्रहण करेंगे. बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल को शपथ के लिए निमंत्रण आ चुका है. बताया जा रहा तीरथ सरकार में मौजूद सभी मंत्री धामी के साथ शपथ ग्रहण करेंगे.
14:46 July 04
सतपाल महाराज से मिले धन सिंह और यतीश्वरानंद
सतपाल महाराज की नाराजगी के बीच धन सिंह रावत और स्वामी यतीश्वरानंद ने उनसे मुलाकात की है. बातचीत के बाद स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सतपाल महाराज किसी से नाराज नहीं है. दोनों मंत्री उनसे औपचारिक मुलाकात करने आए थे.
14:09 July 04
बंद कमरे में हो रही बैठक
धन सिंह रावत और यतीश्वरानंद की सतपाल महाराज के घर पर बंद कमरे में हो रही बैठक.
13:59 July 04
सतपाल महाराज के घर धन सिंह रावत और यतीश्वरानंद पहुंचे
सतपाल महाराज के घर धन सिंह रावत और यतीश्वरानंद पहुंचे.
13:51 July 04
पुष्कर सिंह धामी ने बीसी खंडूड़ी से लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत पुष्कर सिंह धामी आज शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. शपथ ग्रहण से पहले पुष्कर सिंह धामी पार्टी के वरिष्ठ नेता बीसी खंडूड़ी का आशीर्वाद देने पहुंचे.
13:46 July 04
पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण से पहले सतपाल महाराज से की भेंट
नव नियुक्त सीएम पुष्कर सिंह धामी शपर ग्रहण से पहले वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी दूर करने में जुटे. सतपाल महाराज के आवास पर पहुंचकर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया.
13:37 July 04
संगठन में किसी भी तरह की नाराजगी नहीं, पार्टी के फैसले को मानना होगा- बंशीधर भगत
मुख्यमंत्री आवास से लौटे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा है कि संगठन में किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है. हालांकि, उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल मौजूद थे, लेकिन सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत मौजूद नहीं थे.
उन्होंने कहा कि सपने देखना और महत्वकांक्षी होना गलत नहीं है लेकिन पार्टी के फैसले को मानना होगा.
13:26 July 04
पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा साल 2022 का विधानसभा चुनाव- धन सिंह रावत
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के घर पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. राजनैतिक अस्थिरता को लेकर डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा है कि सभी विधायक केंद्र के निर्णय के साथ हैं. आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.
13:13 July 04
सतपाल महाराज अपने देहरादून आवास पर मौजूद हैं. उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने के इनकार कर दिया है. पत्रकारों के सवाल पर सतपाल महाराज कन्नी काटते नजर आए.
12:40 July 04
भाजपा आलाकमान ने नेताओं और मंत्रियों को मनाने की जिम्मेदारी नैनीताल सांसद अजय भट्ट को सौंपी
देहरादून: उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम के एलान के बाद भले ही संवैधानिक संकट में विराम लग गया हो, लेकिन मुख्यमंत्री बनने की हसरत पाले कई नेताओं के चेहरे उतरे हुए हैं. नेतृत्व परिवर्तन के बाद नए चेहरे को लेकर असंतुष्ट नेताओं को मनाने की जुगत में पार्टी जुट गई है.
बताया जा रहा है कि सतपाल महाराज इन नेताओं में सबसे ज्यादा नाराज हैं. ऐसे में नाराज नेताओं की मान मनौव्वल में बीजेपी आलाकमान जुट गया है. वरिष्ठ नेता बिशन सिंह चुफाल ने भी कहा है कि वो अपनी नाराजगी पार्टी फोरम में रखेंगे. भाजपा ने नैनीताल सांसद अजय भट्ट नाराज विधायक-मंत्रियों को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अजय भट्ट ने बिशन सिंह चुफाल से मिलकर बातचीत की है.
इसी बीच खबर है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने भाजपा के नाराज नेताओं से संपर्क साधा है. नाराज नेताओं से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं की बातचीत हुई है. हालांकि, बीजेपी नेताओं की ओर से कांग्रेस को कोई जवाब नहीं मिला है.