देहरादून: देर रात चौकसी वाली ड्यूटी में नींद भगाने के लिए पुलिस कर्मियों को चाय पिलाई जाएगी. रात दो बजे के बाद जोनल अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. देहरादून के 4 जोन में देर रात चेकिंग-गश्त के दौरान भी पुलिसकर्मियों को चाय और बिस्कुट मिलेगा.
देहरादून जिले में बीते दिनों त्योहारी सीजन से एकाएक लूट, हत्या और डकैती जैसे अपराध बढ़ने के बाद देहरादून पुलिस की रात के वक्त चौकसी ज्यादा हो गई है. जिले में कानून व्यवस्था की दिशा में नई पहल करती हुई मित्र पुलिस के विभाग ने अपने पुलिसकर्मियों के लिए सराहनीय काम किया है.
पढ़ेंः छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपियों की धरपकड़ जारी, मोनाड यूनिवर्सिटी के प्रबंधक समेत 4 गिरफ्तार
देर रात तक सड़क चौराहों-नाकों पर रात्रि गश्त पिकेट के अलावा बैरियर ड्यूटी और चेकिंग कार्रवाई में सर्दी और नींद को भगाने के लिए पुलिसकर्मियों को चाय पिलाई जाएगी. शुक्रवार देर रात से चाय पिलाने की कवायद शुरू की गई है. रात 2 बजे के बाद अलग-अलग स्थानों में रात्रि चौकसी बरतने वाले जवानों को चाय- बिस्कुट की व्यवस्था की गई है. इसके लिए एसएसपी देहरादून अरुण मोहन जोशी ने इस पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस लाइन निरीक्षक और रात्रि जोनल अधिकारी को दी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों देर रात्रि ड्यूटी के दौरान भारी सर्दी से बचने के चलते एक दरोगा और दो सिपाही नाके पर चेकिंग और गश्त से नदारद रहकर आग सेंकते हुए नजर आए थे. जिसके बाद उनको लाइन हाजिर कर दिया गया था.