हरिद्वार: मनसा देवी रोप-वे की ट्रॉली में आग लगने का फर्जी वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड की ओर से मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. पुलिस की जांच में ट्रॉली में आग लगने घटना फर्जी निकली जबकि, शुक्रवार को दिनभर सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो छाया रहा.
पढ़ें- प्यार का खौफनाक अंत, एक तरफा प्यार में लड़के ने लड़की को मारी गोली
बता दें कि इस फर्जी वीडियो में एक ट्रॉली जलती हुई दिख रही है. वीडियो वायरल होने से अफवाह फैल गई थी कि मनसा देवी रोप-वे की ट्रॉली में आग लग गई. इसकी जानकारी होने पर तत्काल हरकत में आई स्थानीय पुलिस रोपवे के निकट पहुंची. हालांकि बाद में ये खबर गलत निकली. वहां इस तरह की कोई घटना नहीं हुई थी. पुलिस के मुताबिक, ये वायरल वीडियो भारत का नहीं है, ये फिलीस्तीन में 2015 में लगी आग का वीडियो है.
पढ़ें- उत्तराखंड में यहां चलती थी सुल्ताना डाकू की हुकूमत, थर-थर कांपते थे ब्रिटिश अधिकारी
इस मामले में उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से सख्त रुख़ अपनाया गया है. पुलिस मुख्यालय ने हरिद्वार एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी को तत्काल फर्जी ख़बर वायरल करने लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि ये बड़े दु:ख की बात है कि मनसा देवी रोप-वे की ट्रॉली में आग लगने और लोगों की मौत का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. उत्तराखंड की पर्यटन व्यवस्था को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. इस तरह के फर्जी वीडियो शहर में भय और तनाव का माहौल पैदा करते है. ऐसे करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में हरिद्वार एसएसपी को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गये हैं.