ETV Bharat / state

मनसा देवी की नहीं है ये तस्वीर, फर्जी वीडियो वायरल करने वालों पर होगा केस - हरिद्वार समाचार

पुलिस के मुताबिक, ये वायरल वीडियो भारत का नहीं है, ये फिलीस्तीन में 2015 में लगी आग का वीडियो है. जिसे मनसा देवी रोप-वे की ट्रॉली में आग लगने का बताया जा रहा था.

वायरल फोटो
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 5:45 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 7:06 PM IST

हरिद्वार: मनसा देवी रोप-वे की ट्रॉली में आग लगने का फर्जी वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड की ओर से मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. पुलिस की जांच में ट्रॉली में आग लगने घटना फर्जी निकली जबकि, शुक्रवार को दिनभर सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो छाया रहा.

पढ़ें- प्यार का खौफनाक अंत, एक तरफा प्यार में लड़के ने लड़की को मारी गोली

बता दें कि इस फर्जी वीडियो में एक ट्रॉली जलती हुई दिख रही है. वीडियो वायरल होने से अफवाह फैल गई थी कि मनसा देवी रोप-वे की ट्रॉली में आग लग गई. इसकी जानकारी होने पर तत्काल हरकत में आई स्थानीय पुलिस रोपवे के निकट पहुंची. हालांकि बाद में ये खबर गलत निकली. वहां इस तरह की कोई घटना नहीं हुई थी. पुलिस के मुताबिक, ये वायरल वीडियो भारत का नहीं है, ये फिलीस्तीन में 2015 में लगी आग का वीडियो है.

अशोक कुमार, डीजी, लॉ एंड ऑर्डर

पढ़ें- त्तराखंड में यहां चलती थी सुल्ताना डाकू की हुकूमत, थर-थर कांपते थे ब्रिटिश अधिकारी

इस मामले में उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से सख्त रुख़ अपनाया गया है. पुलिस मुख्यालय ने हरिद्वार एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी को तत्काल फर्जी ख़बर वायरल करने लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि ये बड़े दु:ख की बात है कि मनसा देवी रोप-वे की ट्रॉली में आग लगने और लोगों की मौत का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. उत्तराखंड की पर्यटन व्यवस्था को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. इस तरह के फर्जी वीडियो शहर में भय और तनाव का माहौल पैदा करते है. ऐसे करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में हरिद्वार एसएसपी को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गये हैं.

हरिद्वार: मनसा देवी रोप-वे की ट्रॉली में आग लगने का फर्जी वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड की ओर से मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. पुलिस की जांच में ट्रॉली में आग लगने घटना फर्जी निकली जबकि, शुक्रवार को दिनभर सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो छाया रहा.

पढ़ें- प्यार का खौफनाक अंत, एक तरफा प्यार में लड़के ने लड़की को मारी गोली

बता दें कि इस फर्जी वीडियो में एक ट्रॉली जलती हुई दिख रही है. वीडियो वायरल होने से अफवाह फैल गई थी कि मनसा देवी रोप-वे की ट्रॉली में आग लग गई. इसकी जानकारी होने पर तत्काल हरकत में आई स्थानीय पुलिस रोपवे के निकट पहुंची. हालांकि बाद में ये खबर गलत निकली. वहां इस तरह की कोई घटना नहीं हुई थी. पुलिस के मुताबिक, ये वायरल वीडियो भारत का नहीं है, ये फिलीस्तीन में 2015 में लगी आग का वीडियो है.

अशोक कुमार, डीजी, लॉ एंड ऑर्डर

पढ़ें- त्तराखंड में यहां चलती थी सुल्ताना डाकू की हुकूमत, थर-थर कांपते थे ब्रिटिश अधिकारी

इस मामले में उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से सख्त रुख़ अपनाया गया है. पुलिस मुख्यालय ने हरिद्वार एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी को तत्काल फर्जी ख़बर वायरल करने लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि ये बड़े दु:ख की बात है कि मनसा देवी रोप-वे की ट्रॉली में आग लगने और लोगों की मौत का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. उत्तराखंड की पर्यटन व्यवस्था को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. इस तरह के फर्जी वीडियो शहर में भय और तनाव का माहौल पैदा करते है. ऐसे करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में हरिद्वार एसएसपी को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गये हैं.

Intro:summary_ हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में ट्रॉली में आग लगकर लोगों के मरने वाली फर्जी खबर फैलाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश, शुक्रवार फर्जी वीडियो वायरल कर फैलाई गई थी छोटी खबर, पुलिस मुख्यालय सख्त कार्रवाई के निर्देश।

सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर फर्जी खबर फैलाने वाले के खिलाफ पुलिस की सख़्ती

बीते रोज शुक्रवार हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर पर जाने वाली ट्रॉली में आग लगने के कारण यात्रियों की मौत वाली फर्जी खबर फैलाने वाले के खिलाफ पुलिस मुख्यालय ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए, सोशल मीडिया में फर्जी वीडियो वायरल कर अफवाह फैलाने वाली इस झूठी खबर पर खासी नाराजगी जताते हुए पुलिस मुख्यालय ने हरिद्वार एसएसपी को तत्काल मुकदमा दर्ज कर फर्जी ख़बर वायरल करने वाले आरोपीयों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


Body:जानकारी के मुताबिक आरोप हैं कि शुक्रवार हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर पर जाने वाली ट्रॉली आग लगने के कारण लोगों की मौत होने की झूठी खबर एकाएक कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया में फैलाई गई। इस फर्जी अफवाह के चारों ओर आग तरह फैलने के चलते शासन प्रशासन सहित हरिद्वार के मनसा देवी आने वाले पर्यटकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस व प्रशासन द्वारा इस घटना का संज्ञान लिया गया तो पता चला कि पर्यटकों के मन में दहशत फैलाने के मकसद से यह खबर फर्जी तरीके से फैलाई गई।


Conclusion:सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो 2 साल पुराना

सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी वीडियो वायरल कर मनसा देवी में ट्रॉली आग लगने के कारण लोगों की मौत होने वाला वीडियो जांच पड़ताल में पूरी तरह से फर्जी पाया गया। पुलिस आला अधिकारियों के मुताबिक वायरल किया गया वीडियो 2 साल पुराना होने के साथ-साथ विदेशी धरती के किसी पर्यटन स्थान का है। इतना ही नहीं वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के साथ जोड़कर फर्जी तरीके से राज्य के पर्यटन को प्रभावित करने का प्रयास किया गया।

सोषल मीडिया का दुरूपयोग कर झूठी ख़बर से जनता में तनाव फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा:डीजी

उधर इस मामले पर उत्तराखंड में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार इस विषय पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह बड़े ही दुःख की बात है कि मंशा देवी मंदिर ट्रॉली में आग लगने और लोगों के मौत होने की फर्जी ख़बर को सोशल मीडिया के जरिये फर्जी वीडियो वायरल कर उत्तराखंड के पर्यटन व्यवस्था को बदनाम करने की साजिश रची गई। इस तरह की अफ़वाह भरी ख़बर से जनता में भय व तनाव फैलता हैं, ऐसे में इस तरह की हिमाकत करने वाले आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। डीजी ने कहा कि इस मामलें में कुछेक शरारती तत्वों द्वारा उत्तराखंड के पर्यटन को प्रभावित करने के साथ जनता में तनाव फैलाने का काम किया गया है जिसके चलते हरिद्वार एसएसपी को तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

बाइट- अशोक कुमार, अपराध व कानून व्यवस्था, उत्तराखंड


pls note_input_महोदय, यह किरण कांत शर्मा का मोजो मोबाइल हैं,जिसे मैं (परमजीत सिंह )इसे इस्तेमाल कर रहा हूं। मेरा मोजो मोबाइल खराब हो गया हैं, ऐसे मेरी स्टोरी इस मोजो से भेजी जा रही हैं.. ID 7200628





Last Updated : Jul 6, 2019, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.