ETV Bharat / state

LOCKDOWN: पांच जिलों में पुलिस की होम डिलीवरी चालू, बाकी में जल्द होगी शुरू - उत्तराखंड पुलिस

उत्तराखंड के पांच जिलों पुलिस रसद की होम डिलीवरी कर रही है. अन्य जनपदों में भी इसकी तैयारी है. डीजी अशोक कुमार का कहना है कि जनता की समस्या को दूर करने के लिए पुलिस के प्रयास जारी हैं.

police help
police help
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 7:23 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस की महामारी से सावधानी को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर ना निकले, इसके लिए पुलिस सड़क-सड़क पर मुस्तैदी से खड़ी है. साथ ही लॉकडाउन ढील के समय बाजारों में जरूरी खरीदारी के समय लोग कम से कम संख्या में आएं, इसका भी पुलिस और प्रशासन ख़ास ख्याल रख रही है.

इस वक्त देहरादून, उधम सिंह नगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा व हरिद्वार सहित पांच जिलों में मजदूर, असहाय व जरुरतमंदों को खाने का सामान वितरण करने के लिए पुलिस टीम लगातार काम रही है. जल्द ही अन्य जिलों भी पुलिस जल्द ही ये सेवा शुरू करने जा रही है. इसके अलावा पुलिस हेल्पलाइन में इन पांच जिलों में सूचना आने पर लोगों के घरों में भी खाद्य सामग्री की डिलीवरी कर रही है.

अन्य शेष 8 जनपदों में होम डिलीवरी वाली सुविधा नहीं हैं, लेकिन इसके लिए भी पुलिस विभाग हेल्पलाइन टीमों द्वारा आवश्यकतानुसार रोजमर्रा के लिए रसद व खाद्य सामग्री को पहुंचाने की व्यवस्था को बनाने जा रही है. दरअसल, कोविड-19 जैसे जानलेवा संक्रमण के खतरे से लोग बचे रहे, इसको लेकर पुलिस युद्ध स्तर पर हर तरफ से लोगों को राहत देने में जुटी है.

देहरादून में खाने की ऑनलाइन होम डिलीवरी शुरू
शनिवार से राजधानी देहरादून में खाने की ऑनलाइन होम डिलीवरी वाली कंपनियों को भी छूट दे दी गई है ताकि अकेले रहने वाले लोगों के साथ-साथ बुजुर्ग व बाहरी राज्यों से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को राहत मिल सके.

पढ़े: पिथौरागढ़: धारचूला और झूलाघाट में फंसे 400 से ज्यादा मजदूरों की हुई नेपाल वापसी

कोविड-19 की लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस विभाग की सराहनीय व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि अभी पूरे राज्य में पुलिस अपने स्तर से जनता को इस संकट के घड़ी में हरसंभव मदद करने का प्रयास पुरजोर तरीके से कर रही है.

डीजी अशोक कुमार के मुताबिक, लोगों को घरों में रोकने की स्थिति धीरे-धीरे बेहतर हो रही है, ऐसे में लोगों को आने वाली समस्या का आकलन कर आवश्यकता मुताबिक और अधिक राहत का प्रयास भी किये जा रहे हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस की महामारी से सावधानी को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर ना निकले, इसके लिए पुलिस सड़क-सड़क पर मुस्तैदी से खड़ी है. साथ ही लॉकडाउन ढील के समय बाजारों में जरूरी खरीदारी के समय लोग कम से कम संख्या में आएं, इसका भी पुलिस और प्रशासन ख़ास ख्याल रख रही है.

इस वक्त देहरादून, उधम सिंह नगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा व हरिद्वार सहित पांच जिलों में मजदूर, असहाय व जरुरतमंदों को खाने का सामान वितरण करने के लिए पुलिस टीम लगातार काम रही है. जल्द ही अन्य जिलों भी पुलिस जल्द ही ये सेवा शुरू करने जा रही है. इसके अलावा पुलिस हेल्पलाइन में इन पांच जिलों में सूचना आने पर लोगों के घरों में भी खाद्य सामग्री की डिलीवरी कर रही है.

अन्य शेष 8 जनपदों में होम डिलीवरी वाली सुविधा नहीं हैं, लेकिन इसके लिए भी पुलिस विभाग हेल्पलाइन टीमों द्वारा आवश्यकतानुसार रोजमर्रा के लिए रसद व खाद्य सामग्री को पहुंचाने की व्यवस्था को बनाने जा रही है. दरअसल, कोविड-19 जैसे जानलेवा संक्रमण के खतरे से लोग बचे रहे, इसको लेकर पुलिस युद्ध स्तर पर हर तरफ से लोगों को राहत देने में जुटी है.

देहरादून में खाने की ऑनलाइन होम डिलीवरी शुरू
शनिवार से राजधानी देहरादून में खाने की ऑनलाइन होम डिलीवरी वाली कंपनियों को भी छूट दे दी गई है ताकि अकेले रहने वाले लोगों के साथ-साथ बुजुर्ग व बाहरी राज्यों से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को राहत मिल सके.

पढ़े: पिथौरागढ़: धारचूला और झूलाघाट में फंसे 400 से ज्यादा मजदूरों की हुई नेपाल वापसी

कोविड-19 की लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस विभाग की सराहनीय व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि अभी पूरे राज्य में पुलिस अपने स्तर से जनता को इस संकट के घड़ी में हरसंभव मदद करने का प्रयास पुरजोर तरीके से कर रही है.

डीजी अशोक कुमार के मुताबिक, लोगों को घरों में रोकने की स्थिति धीरे-धीरे बेहतर हो रही है, ऐसे में लोगों को आने वाली समस्या का आकलन कर आवश्यकता मुताबिक और अधिक राहत का प्रयास भी किये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.