ETV Bharat / state

प्रदेश में अंतर धार्मिक विवाह की पुलिस करेगी जांच, सभी जिलों के कप्तानों को दिए निर्देश

इन दिनों उत्तराखंड में लव जिहाद के मामले सामने आने के बाद सुलग रहा है. लोगों में एक समुदाय विशेष के खिलाफ आक्रोश दिखाई दे रहा है. वहीं उत्तराखंड पुलिस साल 2018 से अब तक हुए अंतर धार्मिक विवाह के मामले की जांच करने में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 7:11 AM IST

Updated : Jun 17, 2023, 10:46 AM IST

प्रदेश में अंतर धार्मिक विवाह की पुलिस करेगी जांच

देहरादून: उत्तराखंड में साल 2018 से अब तक हुए अंतर धार्मिक विवाह के मामले पुलिस की जांच में शामिल हो गए हैं. पुलिस ने धर्मांतरण कानून आने के बाद ऐसे अंतर धार्मिक विवाह की भी जांच करने के निर्देश जारी किए हैं. खास बात यह है कि इसके लिए सभी जिलों के एसएसपी को भी पुलिस मुख्यालय की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं.

धर्मांतरण से जुड़े कई मामले आए सामने: उत्तराखंड धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम संशोधन 2022 को लेकर पुलिस ने धर्मांतरण से संबंधित किसी भी संभावना को देखते हुए जांच करने का फैसला लिया है. पिछले कुछ समय में धर्मांतरण से जुड़े कई मामले सामने आए हैं और ऐसी स्थिति में पुलिस उन सभी मामलों में भी जांच करने जा रही है, जो अंतर धार्मिक विवाह से जुड़े हैं. इसके लिए पुलिस साल 2018 से अब तक के अंतर धार्मिक विवाह की जांच करने का खाका तैयार कर रही है. जांच के लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित कर दिया गया है.

uttarakhand
उत्तरकाशी में लव जिहाद को लेकर मचा बवाल
पढ़ें-Uniform Civil Code पर उत्तराखंड का मसौदा पूरे देश को दिखाएगा राह, विधि आयोग की सक्रियता ने दिए नए संकेत

अंतर धार्मिक विवाह की होगी जांच: इसमें साफ किया गया है कि साल 2018 के बाद उक्त कानून को लेकर जांच की जाएगी. पुलिस की तरफ से जांच में अंतर धार्मिक विवाह के बाद जबरन धर्म परिवर्तन के पहलुओं पर जांच की जाएगी. इसमें देखा जाएगा कि विवाह के बाद किसी का धर्म परिवर्तन किया गया है तो क्या वह नियम के तहत रहा या संबंधित व्यक्ति की मर्जी से किया गया. मामले पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने बताया कि पुलिस की तरफ से धर्मांतरण कानून लागू होने के बाद इससे संबंधित नियमों का पालन किया जा रहा है.

uttarakhand
लव जिहाद के मामलों को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश
पढ़ें-लव जिहाद की आग में सुलगता 'उत्तर का काशी', गंगा-जमुनी तहजीब की भूमि पर उगी 'नफरत की फसल'!

धर्मांतरण को लेकर एक निश्चित नियम : इसलिए पुलिस ने किसी भी संभावना को देखते हुए अंतर धार्मिक विवाह की भी जांच करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि कानून के तहत धर्मांतरण को लेकर एक निश्चित नियम तय किया गया है. ऐसे में जांच के दौरान यह देखा जाएगा कि क्या विभाग के बाद धर्म परिवर्तन किया गया और यदि ऐसा हुआ तो क्या वह नियम के तहत औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद किया गया.

प्रदेश में अंतर धार्मिक विवाह की पुलिस करेगी जांच

देहरादून: उत्तराखंड में साल 2018 से अब तक हुए अंतर धार्मिक विवाह के मामले पुलिस की जांच में शामिल हो गए हैं. पुलिस ने धर्मांतरण कानून आने के बाद ऐसे अंतर धार्मिक विवाह की भी जांच करने के निर्देश जारी किए हैं. खास बात यह है कि इसके लिए सभी जिलों के एसएसपी को भी पुलिस मुख्यालय की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं.

धर्मांतरण से जुड़े कई मामले आए सामने: उत्तराखंड धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम संशोधन 2022 को लेकर पुलिस ने धर्मांतरण से संबंधित किसी भी संभावना को देखते हुए जांच करने का फैसला लिया है. पिछले कुछ समय में धर्मांतरण से जुड़े कई मामले सामने आए हैं और ऐसी स्थिति में पुलिस उन सभी मामलों में भी जांच करने जा रही है, जो अंतर धार्मिक विवाह से जुड़े हैं. इसके लिए पुलिस साल 2018 से अब तक के अंतर धार्मिक विवाह की जांच करने का खाका तैयार कर रही है. जांच के लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित कर दिया गया है.

uttarakhand
उत्तरकाशी में लव जिहाद को लेकर मचा बवाल
पढ़ें-Uniform Civil Code पर उत्तराखंड का मसौदा पूरे देश को दिखाएगा राह, विधि आयोग की सक्रियता ने दिए नए संकेत

अंतर धार्मिक विवाह की होगी जांच: इसमें साफ किया गया है कि साल 2018 के बाद उक्त कानून को लेकर जांच की जाएगी. पुलिस की तरफ से जांच में अंतर धार्मिक विवाह के बाद जबरन धर्म परिवर्तन के पहलुओं पर जांच की जाएगी. इसमें देखा जाएगा कि विवाह के बाद किसी का धर्म परिवर्तन किया गया है तो क्या वह नियम के तहत रहा या संबंधित व्यक्ति की मर्जी से किया गया. मामले पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने बताया कि पुलिस की तरफ से धर्मांतरण कानून लागू होने के बाद इससे संबंधित नियमों का पालन किया जा रहा है.

uttarakhand
लव जिहाद के मामलों को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश
पढ़ें-लव जिहाद की आग में सुलगता 'उत्तर का काशी', गंगा-जमुनी तहजीब की भूमि पर उगी 'नफरत की फसल'!

धर्मांतरण को लेकर एक निश्चित नियम : इसलिए पुलिस ने किसी भी संभावना को देखते हुए अंतर धार्मिक विवाह की भी जांच करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि कानून के तहत धर्मांतरण को लेकर एक निश्चित नियम तय किया गया है. ऐसे में जांच के दौरान यह देखा जाएगा कि क्या विभाग के बाद धर्म परिवर्तन किया गया और यदि ऐसा हुआ तो क्या वह नियम के तहत औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद किया गया.

Last Updated : Jun 17, 2023, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.