देहरादून: शहर की सड़कें में गड्ढों का जाल बिछ चुका है. जिसके चलते लगातार हादसे होने की संभावना बनी हुई है. साथ ही सड़कों पर चल रहे काम के चलते कई जगह रूट डाइवर्ट किए गए हैं. जिसके चलते लोगों को घंटों जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में एसएसपी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए स्पष्ट किया है कि सड़कों पर कार्य करवाने से पहले संबंधित विभाग या व्यक्ति को पुलिस को जानकारी देनी होगी.
बता दें कि नगर के राजपुर सहित कई सड़कों पर पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से मरम्मत का काम चल रहा है. जिसके चलते पुलिस द्वारा रास्तों को कई जगह पर बंद कर रूट डाइवर्ट किए गए हैं. साथ ही गढ्ढों में से निकाली जा रही मिट्टी को भी विभाग ने सड़कों पर ही छोड़ दिया है. जिसके चलते किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसे में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़े: लड़की लगातार बना रही थी शादी का दबाव, प्रेमी ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सड़कों पर कार्यरत विभागों को काम शुरू करने से पहले पुलिस को सूचना देने के लिए नोटिस भेज दिया गया है. ताकि यातायात के डाइवर्जन प्लान बनाने के लिए पुलिस को समय मिल सके और जनता को जाम से ना जुझना पड़े. साथ ही बताया कि यदि संबंधित विभाग सूचना नहीं देंगें तो उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी.