ETV Bharat / state

Action on Land Mafia: देहरादून पुलिस का जबरदस्त एक्शन, 13 भू-माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त

उत्तराखंड में कितना भी बड़ा रसूखदार भू-माफिया हो, उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उसकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी. यह चेतावनी देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने दी है. फिलहाल, पहले चरण में पुलिस देहरादून में 13 भू-माफियाओं की संपत्ति जब्त करने जा रही है.

Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar
देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 6:30 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 6:54 PM IST

जानकारी देते देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर.

देहरादूनः उत्तराखंड में भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी. इसके लिए पहले चरण में देहरादून के 13 बड़े भू माफियाओं को चिन्हित कर लिया गया है. साथ ही उनकी 10 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति जब्त करने की रिपोर्ट देहरादून डीएम को सौंपी जा चुकी है. ऐसे में एक हफ्ते के भीतर डीएम की संस्तुति मिलते ही चिन्हित किए गए 13 माफियाओं की संपत्ति को जब्त किया जाएगा.

बता दें कि देहरादून जिले में नशा तस्करों और भू-माफिया जैसे संगठित अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत शिकंजा कसा जा रहा है. बीते 6 महीने में 150 से ज्यादा माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जा चुका है. अभी गैंगस्टर एक्ट की परिधि में आने वाले अपराधियों की संख्या और बढ़ सकती है. इसके तहत पहले चरण में 13 बड़े भू-माफियाओं की प्रॉपर्टी अटैच की जाएगी. पुलिस की मानें तो इसके अलावा 150 से ज्यादा गैंगस्टर रडार पर हैं. जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

इन 13 भू-माफियाओं की प्रॉपर्टी होगी जब्तः कोतवाली नगर से आशा नागर पुत्री हरि कृष्ण नागर, हरिनगर उर्फ हरिकांत पुत्र शिवशरण नागर और अतीक अहमद पुत्र मोबीन अहमद गैंगस्टर, थाना बसंत विहार से विनोद उनियाल पुत्र जेएस उनियाल गैंगस्टर, कोतवाली डालनवाला से दीपक मित्तल पुत्र अश्विनी कुमार, अमित बेदी पुत्र दयाल कुमार बेदी, पूजा बेदी पत्नी अमित बेदी और राजपाल वालिया गैंगस्टर, थाना सहसपुर से नसीम पुत्र शब्बार, मुकर्रम पुत्र अनवर, इम्तियाज पुत्र मुमताज और शावेज पुत्र मुमताज गैंगस्टर, थाना पटेल नगर से मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद हारून गैंगस्टर पर कार्रवाई की जाएगी.

कितना भी बड़ा रसूखदार भू माफिया पर होगी गैंगस्टर में कार्रवाईः देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पहले चरण में बड़े से भू माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत शिकंजा कसते हुए उनकी प्रॉपर्टी अटैच कर रहे हैं. उसके बाद अन्य माफियाओं पर थाने स्तर से सूची तैयार कर गैंगस्टर एक्ट की कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चाहे कोई कितना ही बड़ा रसूखदार भू माफिया हो वो गैंगस्टर एक्ट की कड़ी कार्रवाई से बच नहीं पाएगा. काफी संख्या में ऐसे माफियाओं को चिन्हित किया गया है, जिनकी प्रॉपर्टी भी गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत जब्त करने की कार्रवाई आगामी दिनों में की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भू माफिया के खिलाफ एक्शन प्लान तैयार, गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई, प्रॉपर्टी होगी जब्त

जानकारी देते देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर.

देहरादूनः उत्तराखंड में भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी. इसके लिए पहले चरण में देहरादून के 13 बड़े भू माफियाओं को चिन्हित कर लिया गया है. साथ ही उनकी 10 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति जब्त करने की रिपोर्ट देहरादून डीएम को सौंपी जा चुकी है. ऐसे में एक हफ्ते के भीतर डीएम की संस्तुति मिलते ही चिन्हित किए गए 13 माफियाओं की संपत्ति को जब्त किया जाएगा.

बता दें कि देहरादून जिले में नशा तस्करों और भू-माफिया जैसे संगठित अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत शिकंजा कसा जा रहा है. बीते 6 महीने में 150 से ज्यादा माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जा चुका है. अभी गैंगस्टर एक्ट की परिधि में आने वाले अपराधियों की संख्या और बढ़ सकती है. इसके तहत पहले चरण में 13 बड़े भू-माफियाओं की प्रॉपर्टी अटैच की जाएगी. पुलिस की मानें तो इसके अलावा 150 से ज्यादा गैंगस्टर रडार पर हैं. जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

इन 13 भू-माफियाओं की प्रॉपर्टी होगी जब्तः कोतवाली नगर से आशा नागर पुत्री हरि कृष्ण नागर, हरिनगर उर्फ हरिकांत पुत्र शिवशरण नागर और अतीक अहमद पुत्र मोबीन अहमद गैंगस्टर, थाना बसंत विहार से विनोद उनियाल पुत्र जेएस उनियाल गैंगस्टर, कोतवाली डालनवाला से दीपक मित्तल पुत्र अश्विनी कुमार, अमित बेदी पुत्र दयाल कुमार बेदी, पूजा बेदी पत्नी अमित बेदी और राजपाल वालिया गैंगस्टर, थाना सहसपुर से नसीम पुत्र शब्बार, मुकर्रम पुत्र अनवर, इम्तियाज पुत्र मुमताज और शावेज पुत्र मुमताज गैंगस्टर, थाना पटेल नगर से मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद हारून गैंगस्टर पर कार्रवाई की जाएगी.

कितना भी बड़ा रसूखदार भू माफिया पर होगी गैंगस्टर में कार्रवाईः देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पहले चरण में बड़े से भू माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत शिकंजा कसते हुए उनकी प्रॉपर्टी अटैच कर रहे हैं. उसके बाद अन्य माफियाओं पर थाने स्तर से सूची तैयार कर गैंगस्टर एक्ट की कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चाहे कोई कितना ही बड़ा रसूखदार भू माफिया हो वो गैंगस्टर एक्ट की कड़ी कार्रवाई से बच नहीं पाएगा. काफी संख्या में ऐसे माफियाओं को चिन्हित किया गया है, जिनकी प्रॉपर्टी भी गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत जब्त करने की कार्रवाई आगामी दिनों में की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भू माफिया के खिलाफ एक्शन प्लान तैयार, गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई, प्रॉपर्टी होगी जब्त

Last Updated : Feb 6, 2023, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.