देहरादूनः राजधानी दून में केबल तारों को लेकर पुख्ता इंतजामात नहीं किए गए हैं. कई जगहों पर असुरक्षित और बेतरतीब तरीके से बिजली के खंभों पर लटके-उलझे तार हादसों को दावत दे रहे हैं. जिसे देखते हुए अब पुलिस-प्रशासन सख्त हो गया है. वहीं, पुलिस ने हाइडिल डिपार्टमेंट को पत्र लिखकर बिजली के पोल पर लटकने वाले केबल और जमीन के अंदर बिछने वाली तारों के बारे में जानकारी मांगी है.
बता दें कि पुलिस को लगातार शहर में बिजली के खंभों पर बिना अनुमति के केबल तार लटकाने को लेकर शिकायतें मिल रही थीं. शिकायतों के मद्देनजर अब पुलिस इन तारों को लेकर जांच-पड़ताल करने जा रही है. बताया जा रहा है कि कई जगहों पर बिजली के पोल के साथ जमीन के अंदर भी केबल संचालकों ने अवैध तरीके से केबल बिछाने का काम किया है.
ये भी पढे़ंः शर्मनाकः महिला उत्पीड़न के मामले में देहरादून अव्वल, महिला आयोग ने जारी की चौंकाने वाली रिपोर्ट
इतना ही नहीं जमीन में बिछी और हवा में लटक रहे तारों को किसने बिछाया है? केबल संचालक कौन है? इसकी कोई जानकारी संबंधित विभाग ने पुलिस को नहीं दी गई है. जबकि, केबल की तारें बिजली के खंभों पर व्यवसायिक रूप से और जमीन से अंदर से नेटवर्क सर्विस जैसे कारणों की वजह से बिछाई जाती हैं, लेकिन कई संस्थानों ने संबंधित विभाग से इसकी अनुमति नहीं ली है.
ये भी पढे़ंः काशीपुर में युवती को अगवा करने की कोशिश, पीड़िता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि केबल की तारों को किसने बिछाया है और इसका संचालन कौन कर रहा है, इसकी जानकारी पुलिस के पास नहीं है. ऐसे में हाइडल विभाग से मामले की जानकारी मांगी गई है. जिसके बाद जांच पड़ताल की जाएगी. जांच में कोई भी व्यक्ति अवैध तरीके से केबल की तारों का संचालन करता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.