ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा: पुलिस ने यातायात व्यवस्था की चाक चौबंद, सेक्टर और जोन में बांटे जिले

author img

By

Published : May 21, 2019, 8:20 PM IST

उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय के अनुसार पूर्व वर्षों में चार धाम यात्रा मार्ग में केवल ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित होते थे. लेकिन इस बार यात्रा मार्ग को जोन और सेक्टर में बांटकर यातायात को सुचारू बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

चारधाम पुलिस यातायात व्यवस्था.

देहरादून: चारधाम यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए इस बार उत्तराखंड यातायात निदेशालय द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग को जनपद हरिद्वार के सिंह द्वार से जनपद टिहरी के तपोवन क्षेत्र तक जोन व सेक्टर में विभाजित कर पुलिस ड्यूटी व्यवस्था बनाई गई. यातायात सुरक्षा के मद्देनजर जनपद हरिद्वार को 3 जोन और 9 सेक्टर में बांटा गया है. जबकि, देहरादून जिले को 2 जोन 9 सेक्टर में विभाजित किया गया है. वहीं, टिहरी गढ़वाल क्षेत्र को 2 जोन 6 सेक्टर में विभाजित कर इस बार अतिरिक्त सड़क सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है.

पढ़ें- सोमेश्वर के जंगलों में लगी भीषण आग, फिर वन विभाग के दावे हुए फेल

उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय के अनुसार पूर्व वर्षों में चार धाम यात्रा मार्ग में केवल ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित होते थे. लेकिन इस बार यात्रा मार्ग को जोन और सेक्टर में बांटकर यातायात को सुचारू बनाने का प्रयास किया जा रहा है. चारधाम यात्रा मार्ग में प्रत्येक जोन व सेक्टर क्षेत्रों में पहले से अधिक ड्यूटी प्वाइंट बनाकर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. अत्यधिक व्यस्त चौराहों में ड्यूटी स्थलों पर तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है.

जनपद हरिद्वार में जोन व सेक्टर जनपद देहरादून में जोन व सेक्टर जनपद टिहरी गढ़वाल में जोन व सेक्टर
प्रथम जोन: होटल रिजेंटा से 4.2 तक प्रथम जोन: सप्तऋषि चौक से खैरीखुर्द श्यामपुर तक प्रथम जोन: कपूरवान चौक से शिवा नंद गेट, तपोवन तिराहा
सेक्टर-1 होटल रीजेंटा से एआरटीओ चौक तक सेक्टर-1 सप्तऋषि चौक से मोतीचूर फाटक तक सेक्टर-1 कपूर वान चौक से पीडब्ल्यूडी तिराहा
सेक्टर-2 एआरटीओ चौक से ऊंचा पुल सीसीआर तक सेक्टर-2 मोतीचूर फाटक से खांडगांव पुलिया तक सेक्टर-2 पीडब्ल्यूडी तिराहा से शिवा नंद गेट राम झूला पुल तपोवन तिराहा तक
सेक्टर-3 ऊंचा पुल सीसीआर से 4.2 तक सेक्टर-3 खांडगांव पुलिया से सत्यनारायण मंदिर तक द्वितीय जोन- चंद्रभागा पुल से भद्रकाली, तपोवन ,गरुड़ चट्टी से व्यासी तक
द्वितीय जोन: रोडीबेलवाला से आयरिश फुल हनुमान मंदिर तक सेक्टर-4 सत्यनारायण मंदिर से खैरीखुर्द श्यामपुर तक सेक्टर-1 चंद्रभागा पुल से भद्रकाली से खारास्रोत बाईपास पुल तक
सेक्टर-1 रोडीबेलवाला से चंडी चौक तक द्वितीय जोन: रेलवे फाटक श्यामपुर से नटराज चौक तक सेक्टर-2 खारास्रोत पुल से टेंपो तपोवन तक
सेक्टर-2 अलकनंदा से हनुमान मंदिर आयरिश पुल तक सेक्टर-1 रेलवे फाटक श्यामपुर से मनसा देवी तिराहा तक सेक्टर-3 तपोवन टेंपो स्टैंड से गरुड़ चट्टी तिराहा व लक्ष्मण झूला पुल तक
तृतीय जोन: आयरिश पुल हनुमान मंदिर से हरी लोग तिराहा तक सेक्टर-2 मनसा देवी तिराहा से नटराज चौक तक सेक्टर-4 तपोवन टेंपो स्टैंड से व्यासी तक
सेक्टर-1 आइरिस पुल से ऋषि कुल तक सेक्टर-3 नटराज चौक से आशुतोष नगर तिराहा बस अड्डा से चंद्रभागा पुल व मुनिकरेती बॉर्डर तक
सेक्टर-2 ऋषि कुल से सिंह द्वार तक सेक्टर-4 श्यामपुर चौकी से बेराज तिराहा मंडी तिराहा तक
सेक्टर-3 सिंह द्वार से हरी लोग तिराहा तक सेक्टर-5 मंडी तिराहा से चंद्रभागा पुल तक

देहरादून: चारधाम यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए इस बार उत्तराखंड यातायात निदेशालय द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग को जनपद हरिद्वार के सिंह द्वार से जनपद टिहरी के तपोवन क्षेत्र तक जोन व सेक्टर में विभाजित कर पुलिस ड्यूटी व्यवस्था बनाई गई. यातायात सुरक्षा के मद्देनजर जनपद हरिद्वार को 3 जोन और 9 सेक्टर में बांटा गया है. जबकि, देहरादून जिले को 2 जोन 9 सेक्टर में विभाजित किया गया है. वहीं, टिहरी गढ़वाल क्षेत्र को 2 जोन 6 सेक्टर में विभाजित कर इस बार अतिरिक्त सड़क सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है.

पढ़ें- सोमेश्वर के जंगलों में लगी भीषण आग, फिर वन विभाग के दावे हुए फेल

उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय के अनुसार पूर्व वर्षों में चार धाम यात्रा मार्ग में केवल ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित होते थे. लेकिन इस बार यात्रा मार्ग को जोन और सेक्टर में बांटकर यातायात को सुचारू बनाने का प्रयास किया जा रहा है. चारधाम यात्रा मार्ग में प्रत्येक जोन व सेक्टर क्षेत्रों में पहले से अधिक ड्यूटी प्वाइंट बनाकर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. अत्यधिक व्यस्त चौराहों में ड्यूटी स्थलों पर तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है.

जनपद हरिद्वार में जोन व सेक्टर जनपद देहरादून में जोन व सेक्टर जनपद टिहरी गढ़वाल में जोन व सेक्टर
प्रथम जोन: होटल रिजेंटा से 4.2 तक प्रथम जोन: सप्तऋषि चौक से खैरीखुर्द श्यामपुर तक प्रथम जोन: कपूरवान चौक से शिवा नंद गेट, तपोवन तिराहा
सेक्टर-1 होटल रीजेंटा से एआरटीओ चौक तक सेक्टर-1 सप्तऋषि चौक से मोतीचूर फाटक तक सेक्टर-1 कपूर वान चौक से पीडब्ल्यूडी तिराहा
सेक्टर-2 एआरटीओ चौक से ऊंचा पुल सीसीआर तक सेक्टर-2 मोतीचूर फाटक से खांडगांव पुलिया तक सेक्टर-2 पीडब्ल्यूडी तिराहा से शिवा नंद गेट राम झूला पुल तपोवन तिराहा तक
सेक्टर-3 ऊंचा पुल सीसीआर से 4.2 तक सेक्टर-3 खांडगांव पुलिया से सत्यनारायण मंदिर तक द्वितीय जोन- चंद्रभागा पुल से भद्रकाली, तपोवन ,गरुड़ चट्टी से व्यासी तक
द्वितीय जोन: रोडीबेलवाला से आयरिश फुल हनुमान मंदिर तक सेक्टर-4 सत्यनारायण मंदिर से खैरीखुर्द श्यामपुर तक सेक्टर-1 चंद्रभागा पुल से भद्रकाली से खारास्रोत बाईपास पुल तक
सेक्टर-1 रोडीबेलवाला से चंडी चौक तक द्वितीय जोन: रेलवे फाटक श्यामपुर से नटराज चौक तक सेक्टर-2 खारास्रोत पुल से टेंपो तपोवन तक
सेक्टर-2 अलकनंदा से हनुमान मंदिर आयरिश पुल तक सेक्टर-1 रेलवे फाटक श्यामपुर से मनसा देवी तिराहा तक सेक्टर-3 तपोवन टेंपो स्टैंड से गरुड़ चट्टी तिराहा व लक्ष्मण झूला पुल तक
तृतीय जोन: आयरिश पुल हनुमान मंदिर से हरी लोग तिराहा तक सेक्टर-2 मनसा देवी तिराहा से नटराज चौक तक सेक्टर-4 तपोवन टेंपो स्टैंड से व्यासी तक
सेक्टर-1 आइरिस पुल से ऋषि कुल तक सेक्टर-3 नटराज चौक से आशुतोष नगर तिराहा बस अड्डा से चंद्रभागा पुल व मुनिकरेती बॉर्डर तक
सेक्टर-2 ऋषि कुल से सिंह द्वार तक सेक्टर-4 श्यामपुर चौकी से बेराज तिराहा मंडी तिराहा तक
सेक्टर-3 सिंह द्वार से हरी लोग तिराहा तक सेक्टर-5 मंडी तिराहा से चंद्रभागा पुल तक
Intro:देहरादून चारधाम यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत इस बार उत्तराखंड यातायात निदेशालय द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग को जनपद हरिद्वार के सिंह द्वार से जनपद टिहरी के तपोवन क्षेत्र तक जोन व सेक्टर में विभाजित कर पुलिस ड्यूटी व्यवस्था बनाई गई। यातायात सुरक्षा के मद्देनजर जनपद हरिद्वार को 3 जोन और 9 सेक्टर में बांटा गया है जबकि देहरादून जिले को 2 जोन 9 सेक्टर में विभाजित कर दिया गया है। वहीं टिहरी गढ़वाल क्षेत्र को 2 जोन 6 सेक्टर में विभाजित कर इस बार अतिरिक्त सड़क सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है।



Body:सड़क सुरक्षा में अतिरिक्त व्यवस्था के चलते तीन शिफ्ट में ड्यूटी

उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय के अनुसार पूर्व वर्षों में चार धाम यात्रा मार्ग में केवल ड्यूटी पॉइंट निर्धारित होते थे इस बार जॉन व सेक्टर बना कर यातायात को सुचारू एवं निर्बाध बनाने का प्रयास किया जा रहा है। चार धाम यात्रा मार्ग में प्रत्येक जोन व सेक्टर क्षेत्रों में पहले से अधिक ड्यूटी पॉइंट बनाए गए हैं पूर्व की अपेक्षा इस बार पुलिस कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है साथ ही अतिरिक्त फोर्स की नियुक्ति के लिए गढ़वाल क्षेत्र से सामान्य से बना कर आगामी दिनों में सड़क सुरक्षा को लेकर अन्य जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। इस बार अत्यधिक व्यस्त ड्यूटी स्थलों पर तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है।




Conclusion:चार धाम यात्रा मार्ग पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सेक्टर व जोन में पुलिस ड्यूटी व्यवस्था इस प्रकार है:-


जनपद हरिद्वार

1 -जोन प्रथम- होटल रिजेंटा से 4.2 तक

सेक्टर 1 होटल रीजेंटा से एआरटीओ चौक तक

सेक्टर 2 एआरटीओ चौक से ऊंचा पुल सीसीआर तक

सेक्टर 3 ऊंचा पुल सीसीआर से 4.2 तक

2 -जोन द्वितीय- रोडीबेलवाला से आयरिश फुल हनुमान मंदिर तक.

सेक्टर- 1- रोडीबेलवाला से चंडी चौक तक.

सेक्टर 2 -अलकनंदा से हनुमान मंदिर आयरिश पुल तक.

3 -जोन तृतीय- आयरिश पुल हनुमान मंदिर से हरी लोग तिराहा तक.
सेक्टर 1 -आइरिस पुल से ऋषि कुल तक
सेक्टर 2 -ऋषि कुल से सिंह द्वार तक
सेक्टर 3 -सिंह द्वार से हरी लोग तिराहा तक

देहरादून जनपद

1-जोन प्रथम -सप्तऋषि चौक से खैरीखुर्द श्यामपुर तक.

सैक्टर 1- सप्तऋषि चौक से मोतीचूर फाटक तक

सेक्टर 2 -मोतीचूर फाटक से खांडगांव पुलिया तक.

सेक्टर 3 -खांडगांव पुलिया से सत्यनारायण मंदिर तक.

सेक्टर 4 सत्यनारायण मंदिर से खैरीखुर्द श्यामपुर तक

2 -जून द्वितीय -रेलवे फाटक श्यामपुर से नटराज चौक तक.
सेक्टर 1 रेलवे फाटक श्यामपुर से मनसा देवी तिराहा तक

सैक्टर-2 -मनसा देवी तिराहा से नटराज चौक तक

सेक्टर 3 -नटराज चौक से आशुतोष नगर तिराहा बस अड्डा से चंद्रभागा पुल व मुनिकरेती बॉर्डर तक.

सेक्टर 4 -श्यामपुर चौकी से बेराज तिराहा मंडी तिराहा तक

सेक्टर 5 -मंडी तिराहा से चंद्रभागा पुल तक



जनपद टिहरी गढ़वाल

1- जोन प्रथम कपूरवान चौक से शिवा नंद गेट, तपोवन तिराहा.

सैक्टर 1 कपूर वान चौक से पीडब्ल्यूडी तिराहा.

सेक्टर 2 पीडब्ल्यूडी तिराहा से शिवा नंद गेट राम झूला पुल तपोवन तिराहा तक.

2-जोन द्वितीय -चंद्रभागा पुल से भद्रकाली, तपोवन ,गरुड़ चट्टी से व्यासी तक.

सेक्टर 1 चंद्रभागा पुल से भद्रकाली से खारास्रोत बाईपास पुल तक

सेक्टर 2 खारास्रोत पुल से टेंपो तपोवन तक

सेक्टर 3 -तपोवन टेंपो स्टैंड से गरुड़ चट्टी तिराहा व लक्ष्मण झूला पुल तक.

सेक्टर 4- तपोवन टेंपो स्टैंड से व्यासी तक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.