विकासनगर: त्यूनी थानाक्षेत्र की एक बच्ची घर से अपनी बुआ के साथ कथियान बाजार गई थी. बाजार से बच्ची को घर जाने को कहा गया, लेकिन वह घर नहीं पहुंची. जिसके बाद परिजनों द्वारा बच्ची की काफी तलाश की गई. वहीं, बच्ची के न मिलने पर परिजनों ने पुलिस थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग को खोजने के लिए दो टीमों का गठन किया. जिसके बाद बच्ची सकुशल बरामद हो गई है.
बीते रविवार देर रात 11 बजे सुरेश चौहान ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बच्ची दोपहर 3 बजे बुआ के साथ कथियान बाजार गई थी और वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी. सोमवार की सुबह पुलिस को बच्ची होटल गांव के समीप स्थित जंगल से मिली. बच्ची ने बताया कि, वह घर का रास्ता भटक गई थी और पूरी रात जंगल में ही रही.
पढ़ें: श्रीनगर: सुमाड़ी में किस तरह बनेगा NIT का स्थायी परिसर, जानें विशेषज्ञ की राय
त्यूनी थानाध्यक्ष संदीप ने बताया कि रविवार रात 11 बजे सुरेश चौहान ने थाना आकर सूचना दी कि दोपहर 3 बजे से उसकी रिश्तेदार दिव्या शर्मा घर से अपनी बुआ के साथ बाजार गई थी. जो घर नहीं पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाते हुए बच्ची को सकुशल खोज निकाला.