ETV Bharat / state

क्वारंटाइन उल्लंघन मामले में अब तक 417 लोगों पर FIR दर्ज, अफवाह फैलाने वालों पर 110 मुकदमे - अशोक कुमार

उत्तराखंड में लोग लॉकडाउन और क्वारंटाइन उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अभी तक पुलिस क्वारंटाइन उल्लंघन मामले में 417 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.

dehradun news
अशोक कुमार
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 10:20 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में क्वारंटाइन उल्लंघन मामलों में अब तक 417 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है. जबकि, लॉकडाउन के दौरान अफवाह भरी खबरें फैलाने के आरोप में 110 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं, तीन पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित भी पाए गए हैं.

जानकारी देते पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार.

कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर संवेदनशील स्थानों में ड्यूटी करने वाले 453 पुलिसकर्मियों को एहतियातन प्रदेशभर में क्वारंटाइन किया जा चुका है. जबकि, इसमें से अभी तक 303 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट चुके हैं. वहीं, तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित पुलिसकर्मियों में एक देहरादून और 2 चंपावत के शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 1043 पहुंचा आंकड़ा

लॉकडाउन उल्लंघन में अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग गिरफ्तार

कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में मंगलवार को प्रदेश भर में 15 मुकदमे दर्ज किए गए. जिसके तहत 432 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में अभी तक डिजास्टर और पुलिस एक्ट समेत अन्य धाराओं में कुल 3,519 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि, 25 हजार 690 लोगों को अब तक गिरफ्तार भी किया जा चुका.

वाहनों के चालान और सीज कार्रवाई से मिला करीब 3 करोड़ का राजस्व

वहीं, लॉकडाउन के दरमियान अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई जारी है. अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 52,953 वाहनों का चालान किया जा चुका है. जबकि, 7,504 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने के साथ ही 2.97 करोड़ रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूला गया है.

देहरादूनः उत्तराखंड में क्वारंटाइन उल्लंघन मामलों में अब तक 417 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है. जबकि, लॉकडाउन के दौरान अफवाह भरी खबरें फैलाने के आरोप में 110 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं, तीन पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित भी पाए गए हैं.

जानकारी देते पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार.

कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर संवेदनशील स्थानों में ड्यूटी करने वाले 453 पुलिसकर्मियों को एहतियातन प्रदेशभर में क्वारंटाइन किया जा चुका है. जबकि, इसमें से अभी तक 303 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट चुके हैं. वहीं, तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित पुलिसकर्मियों में एक देहरादून और 2 चंपावत के शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 1043 पहुंचा आंकड़ा

लॉकडाउन उल्लंघन में अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग गिरफ्तार

कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में मंगलवार को प्रदेश भर में 15 मुकदमे दर्ज किए गए. जिसके तहत 432 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में अभी तक डिजास्टर और पुलिस एक्ट समेत अन्य धाराओं में कुल 3,519 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि, 25 हजार 690 लोगों को अब तक गिरफ्तार भी किया जा चुका.

वाहनों के चालान और सीज कार्रवाई से मिला करीब 3 करोड़ का राजस्व

वहीं, लॉकडाउन के दरमियान अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई जारी है. अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 52,953 वाहनों का चालान किया जा चुका है. जबकि, 7,504 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने के साथ ही 2.97 करोड़ रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.