ETV Bharat / state

अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी डकैती कांडः पुलिस को मिली सफलता, लाखों की नकदी और ज्वैलरी सहित हथियार बरामद - पुलिस कस्टडी रिमांड

राजपुर स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के घर डकैती कांड में इस्तेमाल होने वाले हथियार पुलिस को मिलने से इस केस में मजबूती मिली है. साथ ही गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस कोर्ट में पेश करके जिला कारागार भेजेगी.

राजपुर डकैती कांड में पुलिस को बड़ी सफलता.
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 11:56 PM IST

देहरादून: राजपुर स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक आरपी ईश्ववरन के आवास में हुए डकैती कांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. राजपुर पुलिस जांच टीम ने गिरोह के 6 सदस्यों से पूछताछ के बाद अभियुक्त अदनान के घर से डकैती में प्रयुक्त हथियार और 5.50 लाख नकदी सहित ज्वैलरी बरामद की है. पुलिस बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेजेगी.

राजपुर डकैती कांड में पुलिस को बड़ी सफलता.

5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान जांच टीम गिरोह के 6 सदस्यों को दिल्ली ले गई थी, जिसके बाद अदनान नाम के अभियुक्त के घर से लाखों की नगदी, हथियार सहित डकैती कांड में इस्तेमाल होने वाले हथियार बरामद हुए हैं.

थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौड़ के मुताबिक, पुलिस रिमांड के दौरान गिरोह के सदस्य अदनान और हैदर अली की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर सहित 6 जिंदा कारतूस को देहरादून की आशारोड़ी जंगल से बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: फजीहत के बाद विधायक सुरेश राठौड़ का यू-टर्न, कर्णवाल ने दी ये नसीहत

राजपुर स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के यहां डकैती कांड में इस्तेमाल होने वाले हथियार पुलिस को मिलने से इस केस में मजबूती मिली है. हालांकि, अभी पुलिस को घटना में साक्ष्य के तौर पर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर की तलाश बाकी है.

लूट डकैती मामले में राजपुर पुलिस को पूछताछ के लिए कोर्ट से 5 दिन का समय दिया गया था. गिरोह के छह सदस्यों के खिलाफ पुलिस कस्टडी में 4 दिन का समय पूरा हो गया है. अब पुलिस रिमांड के पांचवें दिन यानी बुधवार को कोर्ट में पेशकर कर सभी 6 अभियुक्तों को देहरादून जिला कारागार में भेजेगी.

देहरादून: राजपुर स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक आरपी ईश्ववरन के आवास में हुए डकैती कांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. राजपुर पुलिस जांच टीम ने गिरोह के 6 सदस्यों से पूछताछ के बाद अभियुक्त अदनान के घर से डकैती में प्रयुक्त हथियार और 5.50 लाख नकदी सहित ज्वैलरी बरामद की है. पुलिस बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेजेगी.

राजपुर डकैती कांड में पुलिस को बड़ी सफलता.

5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान जांच टीम गिरोह के 6 सदस्यों को दिल्ली ले गई थी, जिसके बाद अदनान नाम के अभियुक्त के घर से लाखों की नगदी, हथियार सहित डकैती कांड में इस्तेमाल होने वाले हथियार बरामद हुए हैं.

थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौड़ के मुताबिक, पुलिस रिमांड के दौरान गिरोह के सदस्य अदनान और हैदर अली की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर सहित 6 जिंदा कारतूस को देहरादून की आशारोड़ी जंगल से बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: फजीहत के बाद विधायक सुरेश राठौड़ का यू-टर्न, कर्णवाल ने दी ये नसीहत

राजपुर स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के यहां डकैती कांड में इस्तेमाल होने वाले हथियार पुलिस को मिलने से इस केस में मजबूती मिली है. हालांकि, अभी पुलिस को घटना में साक्ष्य के तौर पर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर की तलाश बाकी है.

लूट डकैती मामले में राजपुर पुलिस को पूछताछ के लिए कोर्ट से 5 दिन का समय दिया गया था. गिरोह के छह सदस्यों के खिलाफ पुलिस कस्टडी में 4 दिन का समय पूरा हो गया है. अब पुलिस रिमांड के पांचवें दिन यानी बुधवार को कोर्ट में पेशकर कर सभी 6 अभियुक्तों को देहरादून जिला कारागार में भेजेगी.

Intro:summary_ अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी डकैती कांड मामलें में पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से लाखों की नकदी,ज्वेलरी व घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद, पुलिस रिमांड के चौथे दिन मिली जांच टीम को मिली सफलता, बुधवार पुलिस रिमांड के पांचवे व आखिरी दिन न्यायालय में पेश कर आरोपियों को भेजा जाएगा जेल।

पुलिस रिमांड के चौथे दिन जांच टीम को मिली घटना से जुड़ी बड़ी सफलता

देहरादून के नामी अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक आरपी ईश्ववरन के राजपुर स्थित आवास में हुई लाखों की डकैती कांड मामले में जांच टीम को वारदात से जुड़े अहम सबूतों में बड़ी सफलता मिली हैं। गिरफ्तार गिरोह के 6 सदस्यों से राजपुर जांच टीम को पुलिस रिमांड के चौथे दिन अभियुक्त अदनान के घर से डकैती में प्रयुक्त हथियार व 5 लाख 50 हजार नकदी सहित लगभग 13 आइटम्स वाइट गोल्ड ज्वेलरी अतिरिक्त रूप में बरामदगी हुई हैं। हालांकि जांच टीम को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के यहां हुई डकैती खुलासे के दौरान चर्चाओं में आए आरटीओ कर्मचारी के यहां हुई 1 करोड़ 38 लूटकांड मामले में अभी तक कोई बरामदगी वाली सफलता हाथ नहीं लगी है।




Body:देहरादून ACJM 3rd कोर्ट से मिले 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान गिरोह के 6 सदस्यों को जांच टीम द्वारा दिल्ली ले गई थी, जिसके बाद अदनान नाम अभियुक्त के घर से लाखों की नगदी,हथियार सहित डकैती कांड में इस्तेमाल होने वाले हथियार बरामद हुए हैं।
इतना ही नहीं थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौर के मुताबिक पुलिस रिमांड के दौरान गिरोह के सदस्य अदनाम व हैदर अली की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर सहित 6 जिंदा कारतूस को देहरादून की आशारोड़ी जंगल से बरामद किया गया है। पुलिस रिमांड के मुताबिक पूछताछ में अपराधियों द्वारा घटना कार्य करने के बाद हथियारों को आशा रोड़ी के जंगल में छिपाया गया था।
राजपुर स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के यहां डकैती कांड में इस्तेमाल होने वाले हथियार पुलिस को मिलने से इस केस में मजबूती प्रदान हुई हैं। हालांकि अभी पुलिस को घटना में साक्ष्य के तौर पर सीसीटीवी के टीवीआर को तलाश अभी करना बाकी।



Conclusion:लूट डकैती मामले में राजपुर पुलिस को पूछताछ पड़ताल के लिए कोर्ट से 5 दिन का गिरोह के छह सदस्यों के खिलाफ पुलिस कस्टडी रिमांड (PCR) का समय दिया गया था, जिसके तहत मंगलवार चार दिन का समय पूरा हो गया हैं। अब पुलिस रिमांड के पांचवे दिन यानी बुधवार 11:00 बजे ACJM 3rd कोर्ट में पेशकर कर सभी 6 अभियुक्तों को देहरादून जिला कारागार में दाखिल करेगी।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.