देहरादून: राजपुर स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक आरपी ईश्ववरन के आवास में हुए डकैती कांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. राजपुर पुलिस जांच टीम ने गिरोह के 6 सदस्यों से पूछताछ के बाद अभियुक्त अदनान के घर से डकैती में प्रयुक्त हथियार और 5.50 लाख नकदी सहित ज्वैलरी बरामद की है. पुलिस बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेजेगी.
5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान जांच टीम गिरोह के 6 सदस्यों को दिल्ली ले गई थी, जिसके बाद अदनान नाम के अभियुक्त के घर से लाखों की नगदी, हथियार सहित डकैती कांड में इस्तेमाल होने वाले हथियार बरामद हुए हैं.
थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौड़ के मुताबिक, पुलिस रिमांड के दौरान गिरोह के सदस्य अदनान और हैदर अली की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर सहित 6 जिंदा कारतूस को देहरादून की आशारोड़ी जंगल से बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: फजीहत के बाद विधायक सुरेश राठौड़ का यू-टर्न, कर्णवाल ने दी ये नसीहत
राजपुर स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के यहां डकैती कांड में इस्तेमाल होने वाले हथियार पुलिस को मिलने से इस केस में मजबूती मिली है. हालांकि, अभी पुलिस को घटना में साक्ष्य के तौर पर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर की तलाश बाकी है.
लूट डकैती मामले में राजपुर पुलिस को पूछताछ के लिए कोर्ट से 5 दिन का समय दिया गया था. गिरोह के छह सदस्यों के खिलाफ पुलिस कस्टडी में 4 दिन का समय पूरा हो गया है. अब पुलिस रिमांड के पांचवें दिन यानी बुधवार को कोर्ट में पेशकर कर सभी 6 अभियुक्तों को देहरादून जिला कारागार में भेजेगी.