विकासनगर: बैसाखी पर्व पर गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी हरिद्वार के लिए जा रहे ऑल इंडिया सिख कॉन्फ्रेंस के नेताओं को पुलिस ने कुल्हाल चेकपोस्ट पर रोक कर हिरासत में लिया. सिख कॉन्फ्रेंस से जुड़े नेता व समर्थक बैसाखी पर्व पर हरिद्वार जाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस के अनुसार शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये कार्रवाई की गई.
सिखों के जत्थे में शामिल गुरुचरण सिंह बब्बर के मुताबिक जिस स्थान पर भारत स्काउट गाइड भवन है, वहां पहले ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा था. इसे बाद में हटा दिया गया. सिख समुदाय को यह स्थान वापस लौटाया जाना चाहिए.
वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक नरोत्तम बिष्ट ने कहा कि सिखों के जत्थे में शामिल लोगों के उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करते ही हिरासत में लिया गया था. उन्होंने कहा कि वे लोग पंजाब से आए थे और हरकी पैड़ी जाना चाहते थे. शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है.
ये है विवाद
बताया जाता है कि हरिद्वार में हर की पैड़ी के पास लंढोरा हाउस भवन था. साल 1974 में कुंभ से पूर्व घाट विस्तारीकरण योजना में यह भवन और अन्य इमारतें गिरा दी गई थीं. इस स्थल पर पुल का निर्माण कर दिया गया. पुल के नीचे स्काउट एंड गाइड का कार्यालय भी है. बताया जाता है कि गुरुनानक देव इस स्थल पर आए थे. जत्थे में शामिल लोग इसको ज्ञान गोदड़ी का स्थल बताते हैं. इसी को लेकर विवाद निरंतर चल रहा है.