देहरादून: राजधानी देहरादून में एक हैरान कराने वाला मामला सामने आया है. शहर में एक घर से 1 करोड़ 38 लाख रुपए की लूट होती है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार भी कर लेती है. आरोपी अपना जुर्म भी कबूल कर लेता है. ताज्जुब इस बात है कि वारदात को हुए चार महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन पीड़ित ने आजतक पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं की. देहरादून में ये मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, आरटीओ कार्यालय में तैनात एक अधिकारी के घर में करीब एक महीना पहले 1 करोड़ 38 लाख रुपए की लूट हुई थी, लेकिन महाशय अभी भी पुलिस को कोई शिकायत देने की जहमत नहीं उठा रहे है. पुलिस को भी इस मामले की जानकारी तब मिली जब उन्होंने अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक के घर हुई लूट के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- अभिमन्यु एकेडमी लूट कांडः RTO और आयकर विभाग भी एकाएक हुए सक्रिय, पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस आरोपियों से 22 सितंबर को हुई लूट के साथ अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही थी. तभी इन आरोपियों ने जो बताया उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए. आरोपियों ने बताया कि करीब चार महीने पहले उन्होंने आरटीओ कार्यालय में तैनात एक अधिकारी के घर 1 करोड़ 38 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस बात की पुष्टि गुरुवार को पकड़े गए छठे आरोपी ने भी की.
पुलिस ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी है. आयकर विभाग की मां के अनुसार पुलिस द्वारा जांच होने पर आयकर विभाग से भी जानकारी साझा की जा सकती है . दोनों पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि आरटीओ में कार्यरत एक अधिकारी के घर इतनी बड़ी रकम कहा से आई और लूटने का बाद उसकी सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी?
पढ़ें- दून के इस अस्पताल में पकड़ी गई टैक्स चोरी, हुए चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस के मुताबिक, वो अब इन आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है, ताकि केस की सच्चाई तक जा सके. आखिर इतनी बड़ी लूट के बाद भी पीड़ित ने पुलिस को शिकायत क्यों नहीं की? यदि इस मामले में पीड़ित शिकायत दर्ज नहीं करता है तो पुलिस अपने स्तर से मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.