देहरादून: कोरोना संकट के बीच आगामी 13 जून को आईएमए की परेड के लिए पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके मद्देनजर एसपी सिटी श्वेता चौबे के नेतृत्व में थाना प्रेमनगर और थाना कैंट पुलिस की क्यूआरटी टीम और बम डिस्पोजल टीम ने आईएमए के आसपास के सघन चेकिंग अभियान चलाया. इसके साथ ही पुलिस ने प्रेमनगर में रहने वाले किराएदारों का सत्यापन भी किया.
देहरादून पुलिस 13 जून को होने वाली आईएमए परेड की सुरक्षा चाक-चौबंद करने में जुट गई है. डीआईजी के निर्देशन पर थाना प्रेमनगर और थाना कैंट प्रभारी अपने इलाके में चेकिंग अभियान चला रहे हैं और किरायेदारों का सत्यापन कर रहे हैं.
पढ़ें- वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे : बच्चों में इन लक्षणों को न करें अनदेखा, हो सकता है ब्रेन ट्यूमर
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 13 जून को होने वाली आईएमए परेड की सुरक्षा के मद्देनजर थाना कैंट और थाना प्रेमनगर की पुलिस ने आईएमए के चारों तरफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर पूरे इलाके को सुरक्षित किया है.