देहरादून: राजधानी में पुलिस ने मोबाइल शोरूम में चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय घोड़ासन गैंग के लीडर सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने 8 फरवरी को देहरादून के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पॉश इलाके घंटाघर के निकट एक मोबाइल शोरूम का शटर उठाकर लाखों के मोबाइल फोन चोरी किए थे. जिसके बाद पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई थी. यह गैंग विभिन्न राज्यों सहित नेपाल में भी चोरी किए गए मोबाइलों को बेचता था. कई राज्यों में इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं.
देहरादून पुलिस के मुताबिक यह गैंग देहरादून में एक और घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था. देहरादून पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गैंग के सरगना व एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस गैंग के चार आरोपी अभी भी फरार बजाए जा रहे हैं. छानबीन में पुलिस जुटी हुई है. देहरादून एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से एक लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है.
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया की यह सभी आरोपियों को शटर कटवा या घोड़ासन गैंग के नाम से भी जाना जाता है. ये 7-8 व्यक्तियों के गिरोह है. यह गिरोह पहले महंगे मोबाइल फोन व घड़ियों के दुकान व शोरूम की रेकी करता है. उसके अगले दिन सुबह के समय दुकान के आगे दो व्यक्ति चादर लेकर खड़े हो जाते हैं. दो या तीन व्यक्ति छोटे जैक से शटर को उठा देते हैं और एक पतला व्यक्ति दुकान के अन्दर जाकर चोरी कर सामान को बाहर लेकर आ जाता है.
पढ़ें- देहरादून में बोले CM, दिल्ली दौरे से प्रदेश को मिली हजारों करोड़ की विकास योजनाएं
इसके बाद आरोपी चोरी में मिले माल को बिहार चम्पारन में अपने एक मध्यस्थ को बेचने के लिए दे देते हैं. आरोपी रियाजुद्दीन गैंग का मुख्य सरगना है. उसके खिलाफ कई राज्यों में इस प्रकार की घटना करने की जानकारी मिली है. आरोपी अन्य जगहों से भी वांछित चल रहा है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है.