ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू के दौरान बढ़े शराब तस्करी के मामले, डेढ़ महीने में 139 मुकदमे दर्ज - liquor smuggling in dehradun

26 अप्रैल से चार जून तक इस मामले में कुल 139 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिसमें कुल 159 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

Police registered 139 cases in one and a half months during corona curfew
कोरोना कर्फ्यू के दौरान बढ़े शराब तस्करी के मामले
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 8:10 PM IST

देहरादून: कोविड कर्फ्यू के दौरान शराब तस्करों ने पुलिस को खूब चुनौती दी. इस दौरान 40 दिनों के अंदर करीब 20 लाख रुपए से ज्यादा की शराब तो पकड़ी गई, मगर अनुमान है कि इससे कहीं ज्यादा की शराब तस्कर अपने अड्डों तक पहुंचाने में कामयाब रहे. इस दौरान डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट में कार्रवाई की गई है. दरअसल, कोविड कर्फ्यू में ठेके बंद होने के कारण तस्करी में बढ़ोतरी हुई है.

एसएसपी का कहना है कि शराब तस्करी को लेकर सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए गए हैं. हर बॉर्डर, चेक पोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया है. एसएसपी का मानना है जब शराब की दुकानें खुल जाएंगी तो तस्करी में कमी आनी स्वभाविक है. बता दें कोविड कर्फ्यू लगने के बाद जहां सभी बाजार बंद करने के आदेश जारी किये गए थे. वहीं शराब की दुकानें भी बंद हो गई थी.

कोरोना कर्फ्यू के दौरान बढ़े शराब तस्करी के मामले

पढ़ें- श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन, मरीजों को मिलेगा लाभ

ऐसे में बंद शराब की दुकानों से जनपद में शराब की तस्करी बढ़ती चली गई. जनपद में अंग्रेजी और देसी के साथ कच्ची शराब की तस्करी होने लगी. 26 अप्रैल से चार जून तक इस मामले में कुल 139 मुकदमे दर्ज किये गए. जिसमें कुल 159 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान देहरादून पुलिस ने कुल 20 लाख रुपए की शराब बरामद की. जिसमें अंग्रेजी शराब की 2590 बोतलें, देसी शराब की 533 बोतलें, बीयर की 30 बोतल और कच्ची शराब 425 लीटर बरामद की गई.

देहरादून: कोविड कर्फ्यू के दौरान शराब तस्करों ने पुलिस को खूब चुनौती दी. इस दौरान 40 दिनों के अंदर करीब 20 लाख रुपए से ज्यादा की शराब तो पकड़ी गई, मगर अनुमान है कि इससे कहीं ज्यादा की शराब तस्कर अपने अड्डों तक पहुंचाने में कामयाब रहे. इस दौरान डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट में कार्रवाई की गई है. दरअसल, कोविड कर्फ्यू में ठेके बंद होने के कारण तस्करी में बढ़ोतरी हुई है.

एसएसपी का कहना है कि शराब तस्करी को लेकर सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए गए हैं. हर बॉर्डर, चेक पोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया है. एसएसपी का मानना है जब शराब की दुकानें खुल जाएंगी तो तस्करी में कमी आनी स्वभाविक है. बता दें कोविड कर्फ्यू लगने के बाद जहां सभी बाजार बंद करने के आदेश जारी किये गए थे. वहीं शराब की दुकानें भी बंद हो गई थी.

कोरोना कर्फ्यू के दौरान बढ़े शराब तस्करी के मामले

पढ़ें- श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन, मरीजों को मिलेगा लाभ

ऐसे में बंद शराब की दुकानों से जनपद में शराब की तस्करी बढ़ती चली गई. जनपद में अंग्रेजी और देसी के साथ कच्ची शराब की तस्करी होने लगी. 26 अप्रैल से चार जून तक इस मामले में कुल 139 मुकदमे दर्ज किये गए. जिसमें कुल 159 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान देहरादून पुलिस ने कुल 20 लाख रुपए की शराब बरामद की. जिसमें अंग्रेजी शराब की 2590 बोतलें, देसी शराब की 533 बोतलें, बीयर की 30 बोतल और कच्ची शराब 425 लीटर बरामद की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.