देहरादून: 13 अगस्त की रात थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत द्रोण स्थली कन्या गुरुकुल विद्यालय से दो छात्रा लापता हो गई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दोनों छात्रा को बड़ौत से बरामद किया. जिसके बाद दोनों छात्राओं को देहरादून लाया गया और स्कूल के सुपुर्द कर दिया गया. दोनों छात्राओं का धारा 164 सीआरपीसी के अंतर्गत बयान कराया जाएगा.
बता दे कि मामले में द्रोण स्थली कन्या गुरुकुल विद्यालय के प्राध्यापिका आदेश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके संस्थान में पढ़ने 2 छात्राएं 13 सितंबर की रात छात्रावास की दीवार फांद कर भाग गई थी. शिकायत के आधार पर दोनों छात्राओं की गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत किया गया. लापता छात्राओं की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी गई. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि दोनों छात्राएं आईएसबीटी देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं.
ये भी पढ़ें: NCRB रिपोर्ट: उत्तराखंड में नहीं थमा महिलाओं के खिलाफ अपराध, दर्ज हुए 487 रेप केस
जिस पर तत्काल पुलिस टीम को दिल्ली रवाना किया गया. दिल्ली में कश्मीरी गेट स्थित सीसीटीवी चेक करने पर पता चला कि दोनों नाबालिग लड़कियां अपने गांव जाने के लिए बड़ौत की बस में बैठी हैं. टीम ने बड़ौत स्थित संभावित स्थानों पर छानबीन की गई तो पता चला कि दोनों को बस ड्राइवर ने थाना बड़ौत में छोड़ा था. क्योंकि दोनों छात्राएं कुछ बता नहीं रही थी.
जिसके बाद टीम तत्काल थाना बड़ौत पहुंची और वहां से सकुशल दोनों छात्राओं को देहरादून लाया गया. थाना राजपुर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि दोनों छात्राओं से पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपनी मर्जी से घर के लिए निकली थी. दोनों छात्राओं को देहरादून में लाकर वापस स्कूल के सुपुर्द किया गया.