देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र से गायब हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने हिमाचल के शिमला बरामद कर लिया है. लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले नाबालिग लड़कों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. नाबालिग लड़की के सीआरपीसी की धारा 164 में बयान दर्ज कराए है. साथ ही नाबालिग लड़के को किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर बाल सुधार भेजा जा गया है.
28 फरवरी को बस्ती जाखन निवासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि नाबालिग बेटी को पड़ोस में रहने वाला नाबालिग लड़का बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की. दोनों की तलाश में पुलिस की कई टीम गठित की गई.
पढ़ें- काशीपुर: मायके में विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
राजपुर थाना प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता और दो समुदायों का होने के कारण लड़का लड़की के भागने के संभावित स्थानों दिल्ली और शिमला में दबिश दी गई. कार्रवाई के दौरान अपहर्ता व अपहरणकर्ता को हिमाचल प्रदेश से पुलिस कस्टडी में लिया गया. बरामद नाबालिग लड़की को न्यायालय में पेश कर धारा-164 सीआरपीसी के अंतर्गत बयान दर्ज कराए गए है. नाबालिग विधि विवादित किशोर को किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर बाल सुधार भेजा गया.