ऋषिकेशः एसओजी देहात और ऋषिकेश कोतवाली पुलिस की टीम ने एक नाबालिग तस्कर के कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. नाबालिग के पास से बरामद हेरोइन की कीमत 10 लाख रुपए आंकी जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने नाबालिग को अपने संरक्षण में ले लिया है. साथ ही हेरोइन को लेकर पूछताछ कर रही है.
दरअसल, बुधवार को आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोल चक्कर के पास पुलिस और एसओजी देहात की संयुक्त टीम वाहनों की चेकिंग में जुटी थी. इसी दौरान संदिग्ध रूप से पैदल जा रहे एक 15 वर्षीय नाबालिग को तलाशी के लिए टीम ने रोक लिया. तलाशी लेने पर नाबालिग के कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ की.
मध्य प्रदेश का है नाबालिग तस्करः कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि पूछताछ में नाबालिग तस्कर का कहना है कि वो मध्य प्रदेश के मुरैना शहर का रहने वाला है. उसके नजदीक अनु गांधी नाम का एक युवक रहता है. जिससे उसने यह हेरोइन 90 हजार रुपए नकद देकर खरीदी थी. यह हीरोइन कृष्णा नगर कॉलोनी में रहने वाले सुदर्शन को देकर 6 लाख रुपए लेने का सौदा अनु गांधी से तय किया था.
सुदर्शन नाम के शख्स से होनी थी डीलः पुलिस के मुताबिक, सुदर्शन के बारे में नाबालिग को कोई जानकारी नहीं है. कृष्णा नगर कॉलोनी के तिराहे पर हरे रंग की जैकेट पहनकर सुदर्शन ने हीरोइन लेकर रकम देने की बात कही थी. हेरोइन के डील होने से पहले ही पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने नाबालिग को तलाशी के लिए रोक लिया. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन कीमत करीब दस लाख रुपए है.
वहीं, पुलिस कृष्णा नगर कॉलोनी में रहने वाले सुदर्शन की पहचान कर उसकी धरपकड़ के प्रयास में जुट गई है. साथ ही मध्य प्रदेश पुलिस से भी संपर्क कर मामले में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. नाबालिग के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाने के निर्देश विवेचना अधिकारी को दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में गर्भवती महिला की डंपर ने कुचला, डेढ़ साल पहले ही हुई थी शादी