ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना काल में रिकॉर्ड स्तर पर की कानूनी कार्रवाई, देखिए आंकड़े - Total liquor smuggling in Uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना काल में विभिन्न स्तर पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई. जिसमें लॉकडाउन उल्लंघन, शराब तस्करी, अफवाह फैलाना और लॉकडाउन के दौरान गाड़ीयों का चालान शामिल है.

कानूनी आंकड़ों का विश्लेषण
कानूनी आंकड़ों का विश्लेषण
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 8:18 AM IST

Updated : Jun 23, 2020, 11:15 AM IST

देहरादून: दुनियाभर में आतंक बन चुके कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा पहले से कई गुना बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लॉकडाउन के बीच देशव्यापी अनलॉक के प्रथम चरण में उत्तराखंड राज्य में लगातार कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बावजूद लोग गाइडलाइंस का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. राज्य में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मामले में 2,085 और सार्वजनिक स्थानों में मास्क ना पहनने में 12,140 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.

वहीं, क्वारंटाइन उल्लंघन मामले में अभी तक राज्यभर में 625, सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले 211, सीआरपीसी (CRPC) की धारा 151 के तहत 814, पुलिस एक्ट में 41,133 और अन्य धाराओं में 9030 सहित कुल 66,738 मामलों में सोमवार 22 जून 2020 तक सख्त कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है.

डीजी अशोक कुमार

उत्तराखंड राज्य में प्रवासियों के आवागमन की सूची

उत्तराखंड घर वापसी के लिए अभी तक 3,37,040 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि, वास्तविक रूप में 2,59,384 लोग ही राज्य में वापसी किए है. इसके अलावा राज्य से अलग-अलग राज्य में प्रस्थान करने वाले 1,08,708 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन, वास्तविक रूप में राज्य लॉकडाउन में प्रस्थान करने वालों की संख्या 95,043 अधिकारिक तौर पर ही है.

कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले संक्रमित पुलिसकर्मी

राज्य में कोरोना संवेदनशील इलाकों में ड्यूटी करने वाले पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वाले 610 पुलिसकर्मियों अभी तक क्वारंटाइन हो चुके हैं. जबकि, क्वॉरंटाइन की तय समय अवधि पूरी होने के बाद 539 पुलिसकर्मी सुरक्षित अपनी ड्यूटी पर लौट चुके हैं. हालांकि, हरिद्वार 2, देहरादून 1, चंपावत 2, पौड़ी गढ़वाल 1 और SDRF में 1 सहित अभी तक राज्य में कुल 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि, पुलिस विभाग द्वारा संवेदनशील ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को सभी तरह के एडवांस मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं.

लॉकडाउन के दौरान जारी रहा शराब तस्करी

कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने अभी तक 1304 मुकदमे दर्ज किए हैं. जिसके तहत 1375 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस ने 52,115 पेटियां अवैध शराब पकड़ी है. इसकी अनुमानित कीमत 1.39 करोड़ रुपये आंकी गई है.

पढ़ें- वसीम जाफर और संजय कुमार पांडे बने सीएयू के सीनियर पुरुष व महिला टीम के कोच

लॉकडाउन के उल्लंघन में रिकॉर्ड मुकदमे और गिरफ्तारियां

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने को लेकर 22 जून 2020 को प्रदेश में कुल 25 मुकदमे पंजीकृत किये गये. जिसमें 903 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, प्रदेश में अभी तक कुल 4080 दर्ज मुकदमों के तहत 43623 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत करोड़ों रुपए का पलिस ने जुर्माना वसूला

गौरतलब है कि, लॉकडाउन के दौरान राज्य में लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर वाहनों को दौड़ाने का सिलसिला लगातार जारी रहा. ऐसे में पुलिस ने अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत कुल 81,118 वाहनों के चालान काटे हैं. जबकि, 9,195 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने की कार्रवाई के तहत अभी तक 04.78 करोड़ रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया है.

पढ़ें- श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर BJP की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस, 26 जून तक चलेगा कार्यक्रम

अनलॉक 1 के दौरान पहले से अधिक सावधान रहने की जरूरत: डीजी अशोक कुमार

वही, राज्य में लॉकडाउन उल्लंघन और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन नियम तोड़ने वालों के खिलाफ महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि अनलॉक के प्रथम चरण में कोरोना संक्रमण का मामला पहले से अधिक सावधानी अपनाने का है. ऐसे में नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि, इस जानलेवा बीमारी से सबका जीवन बचाया जा सके.

देहरादून: दुनियाभर में आतंक बन चुके कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा पहले से कई गुना बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लॉकडाउन के बीच देशव्यापी अनलॉक के प्रथम चरण में उत्तराखंड राज्य में लगातार कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बावजूद लोग गाइडलाइंस का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. राज्य में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मामले में 2,085 और सार्वजनिक स्थानों में मास्क ना पहनने में 12,140 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.

वहीं, क्वारंटाइन उल्लंघन मामले में अभी तक राज्यभर में 625, सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले 211, सीआरपीसी (CRPC) की धारा 151 के तहत 814, पुलिस एक्ट में 41,133 और अन्य धाराओं में 9030 सहित कुल 66,738 मामलों में सोमवार 22 जून 2020 तक सख्त कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है.

डीजी अशोक कुमार

उत्तराखंड राज्य में प्रवासियों के आवागमन की सूची

उत्तराखंड घर वापसी के लिए अभी तक 3,37,040 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि, वास्तविक रूप में 2,59,384 लोग ही राज्य में वापसी किए है. इसके अलावा राज्य से अलग-अलग राज्य में प्रस्थान करने वाले 1,08,708 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन, वास्तविक रूप में राज्य लॉकडाउन में प्रस्थान करने वालों की संख्या 95,043 अधिकारिक तौर पर ही है.

कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले संक्रमित पुलिसकर्मी

राज्य में कोरोना संवेदनशील इलाकों में ड्यूटी करने वाले पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वाले 610 पुलिसकर्मियों अभी तक क्वारंटाइन हो चुके हैं. जबकि, क्वॉरंटाइन की तय समय अवधि पूरी होने के बाद 539 पुलिसकर्मी सुरक्षित अपनी ड्यूटी पर लौट चुके हैं. हालांकि, हरिद्वार 2, देहरादून 1, चंपावत 2, पौड़ी गढ़वाल 1 और SDRF में 1 सहित अभी तक राज्य में कुल 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि, पुलिस विभाग द्वारा संवेदनशील ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को सभी तरह के एडवांस मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं.

लॉकडाउन के दौरान जारी रहा शराब तस्करी

कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने अभी तक 1304 मुकदमे दर्ज किए हैं. जिसके तहत 1375 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस ने 52,115 पेटियां अवैध शराब पकड़ी है. इसकी अनुमानित कीमत 1.39 करोड़ रुपये आंकी गई है.

पढ़ें- वसीम जाफर और संजय कुमार पांडे बने सीएयू के सीनियर पुरुष व महिला टीम के कोच

लॉकडाउन के उल्लंघन में रिकॉर्ड मुकदमे और गिरफ्तारियां

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने को लेकर 22 जून 2020 को प्रदेश में कुल 25 मुकदमे पंजीकृत किये गये. जिसमें 903 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, प्रदेश में अभी तक कुल 4080 दर्ज मुकदमों के तहत 43623 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत करोड़ों रुपए का पलिस ने जुर्माना वसूला

गौरतलब है कि, लॉकडाउन के दौरान राज्य में लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर वाहनों को दौड़ाने का सिलसिला लगातार जारी रहा. ऐसे में पुलिस ने अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत कुल 81,118 वाहनों के चालान काटे हैं. जबकि, 9,195 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने की कार्रवाई के तहत अभी तक 04.78 करोड़ रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया है.

पढ़ें- श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर BJP की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस, 26 जून तक चलेगा कार्यक्रम

अनलॉक 1 के दौरान पहले से अधिक सावधान रहने की जरूरत: डीजी अशोक कुमार

वही, राज्य में लॉकडाउन उल्लंघन और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन नियम तोड़ने वालों के खिलाफ महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि अनलॉक के प्रथम चरण में कोरोना संक्रमण का मामला पहले से अधिक सावधानी अपनाने का है. ऐसे में नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि, इस जानलेवा बीमारी से सबका जीवन बचाया जा सके.

Last Updated : Jun 23, 2020, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.