देहरादून/ऋषिकेश: एक तरफ जहां प्रदेशवासी बढ़ते कोरोना संक्रमण से चिंतित हैं. वहीं, इन दिनों बढ़ती मंहगाई ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. फल, सब्जी और आवश्यक चीजों की कीमतें आसमान छू रही है. जिससे लोगों का बजट बिगड़ रहा है.
देहरादून फूटकर मंडी में लगाए गए रेट लिस्ट
कोविड कर्फ्यू के बाद देहरादून में फुटकर सब्जी मंडियों में फल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. फल-सब्जी विक्रेता ग्राहकों से का मनमानी ढंग से ग्राहकों से रुपए वसूल रहे हैं. जिसकी शिकायत लगातार देहरादून प्रभारी मंत्री गणेश जोशी को मिल रही थी. जिसके बाद मंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी को दुकानों पर रेट लिस्ट लगवाने के लिए कहा था.
जिसके बाद आज एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी सरिता डोभाल ने देहरादून में अलग-अलग जगह पर लगने वाली मंडी में फल और सब्ज़ियों के फुटकर विक्रेताओं की दुकानों पर रेट लिस्ट लगवाई. उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी की अगर कोई तय रेट से अधिक दामों पर फल और सब्ज़ियों को बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने कहा कि धर्मपुर मंडी सहित अन्य मंडियों में फल और सब्जी विक्रेताओं की दुकानों में रेट लिस्ट लगवाई गई है. यह रेट लिस्ट निरंजनपुर मंडी समिति ने तय करके दी है.
ये भी पढ़ें: छात्रों की मदद के लिए इस महिला टीचर ने शुरु की अनोखी योजना, जानें क्या है यह पहल
मंहगाई को लेकर पार्षदों ने मेयर से की शिकायत
ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों के पार्षदों ने बढ़ती मंहगाई को लेकर महापौर अनिता ममगाई को अवगत कराया. जिसके बाद महापौर ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रभावी कदम उठाने की बात कही. वहीं, ऋषिकेश निगम के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग कोरोना से जूझ रहे हैं.
जिसको लेकर महापौर अनिता ममगाई बापू ग्राम स्थित ग्रामीण क्षेत्र कैंप कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने वैश्विक महामारी को लेकर पार्षदों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान उन्होंने सिलसिलेवार ग्रामीण वार्डों में कोविड संक्रमितों की जानकारी लेकर उनकी हर संभव मदद के लिए पार्षदों को निर्देश दिए.
पार्षदों ने महापौर को कोविड समस्या के साथ-साथ फल एवं सब्जी के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से अवगत कराया. जिस पर संज्ञान लेते हुए महापौर ने कहा कि जल्द ही इस संदर्भ में वह जिलाधिकारी से वार्ता करेंगी. फूड इंसपेक्टर एवं मंडी सचिव के माध्यम से नगर निगम की जनता को राहत दिलाने के लिए फल और सब्जियों के रेट निर्धारित कराए जायेंगे.
मेयर ने कहा कि ऋषिकेश में 95 प्रतिशत लोग कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं. केवल 5 प्रतिशत लोग ही ऐसे हैं, जो नियम नहीं मान रहे हैं. ऐसे लोग दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं. उन्होंने वैश्विक महामारी की दूसरी लहर से बचाव के लिए शहरवासियों से शासन द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन के अनुपालन करने की अपील भी की.