देहरादूनः उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर चल रही चर्चाओं को विराम लग गया है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां में बदलाव की चर्चाएं चल रही थी. ऐसे में बुधवार शाम को 8 पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारियां में बदलाव से जुड़ा आदेश शासन से जारी कर दिया गया. शासन की तरफ से जारी आदेश में कई जिलों के कप्तान भी बदल दिए गए हैं. साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं के पद पर भी बदलाव किया गया है.
डीआईजी कुमाऊं बने योगेंद्र सिंह रावतः जिन 8 पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है उनमें पुलिस महानिरीक्षक (IG) कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे भी शामिल हैं. नीलेश आनंद भरणे को उनकी मौजूदा जिम्मेदारी से हटाते हुए अब पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम की जिम्मेदारी दी गई है. उनकी जगह अब योगेंद्र सिंह रावत कुमाऊं में डीआईजी (पुलिस उपमहानिरीक्षक) की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा देहरादून के पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर को भी हटाते हुए उन्हें अब पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड वन विभाग में 10 अधिकारियों का ट्रांसफर, सहायक वन संरक्षकों की जिम्मेदारी में बदलाव
नैनीताल एसएसपी बने प्रह्लाद नारायण मीणा, रेखा यादव को चमोली एसपी की जिम्मेदारीः वहीं, देहरादून में अब एसएसपी के तौर पर अजय सिंह को लाया गया है. अब तक अजय सिंह हरिद्वार के एसएसपी के तौर पर काम कर रहे थे. हरिद्वार जिले में एसएसपी की जिम्मेदारी अब प्रमेंद्र डोबाल को दी गई है. प्रमेंद्र डोबाल अब तक चमोली के एसपी के तौर पर काम कर रहे थे. प्रह्लाद नारायण मीणा को एसएसपी नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है. नैनीताल के एसएसपी रहे पंकज भट्ट को अब सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी भेजा गया है. उधर, रेखा यादव को एसपी चमोली की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही विमला गुंज्याल को पुलिस महानिरीक्षक कारागार एवं पी एंड एम को पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम से मुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी जिले में 7 पुलिस अफसरों के तबादले, एसएसपी श्वेता चौबे के पीआरओ का भी ट्रांसफर, देखिए लिस्ट