ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन 'सत्य', पेशी से पहले होगी काउंसिलिंग - rishikesh news

नशे के सौदागरों और नशे के आदि लोगों को नशे से दूर करने के लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी के आदेश पर ऑपरेशन 'सत्य' चलाया जा रहा है.

rishikesh police
ऋषिकेश पुलिस
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 5:16 PM IST

ऋषिकेश: नशे के सौदागरों और नशे के आदि लोगों को नशे से दूर करने के लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी के आदेश पर ऑपरेशन 'सत्य' चलाया जा रहा है. इस अभियान में पुलिस आम जनता को भी जोड़ने का प्रयास कर रही है. ताकि इस मुहिम में कामयाबी हासिल हो सकें.

बता दें कि, नशा तस्करी में पकड़े गए सौदागरों की पुलिस कोर्ट में पेशी से पहले काउंसिलिंग कराएगी. उन्हें इस कारोबार को छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. दरअसल, नशा तस्करी और अवैध बिक्री को रोकने के लिए देहरादून जिले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर एक नायाब मिशन 'सत्य' चलाया जा रहा है. जिसके तहत न सिर्फ नशा करने वालों को इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराया जा रहा है. बल्कि, नशा तस्करी और अवैध बिक्री करने वाले सौदागरों को भी पुलिस यह कारोबार छोड़ने की गुजारिश करने में जुटी है.

नशे के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन 'सत्य'.

नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस ऋषिकेश में स्थानीय लोगों को जागरूक कर उनसे सहयोग की अपील कर रही है. नशा करने और बेचने वालों की कोतवाली कैंपस में काउंसिलिंग कराई जा रही है. इस कारोबार को खत्म करने के लिए बाकायदा ऋषिकेश में सीओ और कोतवाल से लेकर दारोगाओं तक के मोबाइल नंबर सूचना देने के लिए सार्वजनिक किए गए हैं.

पढ़ें: 'गंगे डॉल्फिन' से पीएम मोदी का गहरा नाता, यूं ही नहीं करते हर संबोधन में जिक्र

ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि जनता को इस मुहिम से जुड़ने का उद्देश्य है कि उनको सही समय पर सटीक जानकारी मिल सकें. उन्होंने कहा कि, जो भी व्यक्ति इसकी सूचना देगा उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा. इसके अलावा अगर सूचना देने वाले पुलिसकर्मी द्वारा सूचना लीक किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिले के कप्तान को पत्र लिखा जाएगा.

ऋषिकेश: नशे के सौदागरों और नशे के आदि लोगों को नशे से दूर करने के लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी के आदेश पर ऑपरेशन 'सत्य' चलाया जा रहा है. इस अभियान में पुलिस आम जनता को भी जोड़ने का प्रयास कर रही है. ताकि इस मुहिम में कामयाबी हासिल हो सकें.

बता दें कि, नशा तस्करी में पकड़े गए सौदागरों की पुलिस कोर्ट में पेशी से पहले काउंसिलिंग कराएगी. उन्हें इस कारोबार को छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. दरअसल, नशा तस्करी और अवैध बिक्री को रोकने के लिए देहरादून जिले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर एक नायाब मिशन 'सत्य' चलाया जा रहा है. जिसके तहत न सिर्फ नशा करने वालों को इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराया जा रहा है. बल्कि, नशा तस्करी और अवैध बिक्री करने वाले सौदागरों को भी पुलिस यह कारोबार छोड़ने की गुजारिश करने में जुटी है.

नशे के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन 'सत्य'.

नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस ऋषिकेश में स्थानीय लोगों को जागरूक कर उनसे सहयोग की अपील कर रही है. नशा करने और बेचने वालों की कोतवाली कैंपस में काउंसिलिंग कराई जा रही है. इस कारोबार को खत्म करने के लिए बाकायदा ऋषिकेश में सीओ और कोतवाल से लेकर दारोगाओं तक के मोबाइल नंबर सूचना देने के लिए सार्वजनिक किए गए हैं.

पढ़ें: 'गंगे डॉल्फिन' से पीएम मोदी का गहरा नाता, यूं ही नहीं करते हर संबोधन में जिक्र

ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि जनता को इस मुहिम से जुड़ने का उद्देश्य है कि उनको सही समय पर सटीक जानकारी मिल सकें. उन्होंने कहा कि, जो भी व्यक्ति इसकी सूचना देगा उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा. इसके अलावा अगर सूचना देने वाले पुलिसकर्मी द्वारा सूचना लीक किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिले के कप्तान को पत्र लिखा जाएगा.

Last Updated : Oct 18, 2020, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.