ऋषिकेशः त्यौहारी सीजन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में पुलिस ने शहर के व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसमें आगामी त्यौहार जैसे दशहरा और दीपावली आदि पर होने वाली समस्याओं के बाबत चर्चा की गई. जनप्रतिनिधियों ने अतिक्रमण, पार्किंग की समस्या, नशे के काले कारोबार पर रोक, जाम की दिक्कत, अग्निशमन विभाग के बंद पड़े हाइड्रेंट को चालू करने समेत कई समस्याएं गिनवाईं. साथ ही सभी समस्याओं पर अपने सुझाव पुलिस के सामने भी रखे.
दरअसल, देहरादून रोड स्थित एक फार्महाउस में पुलिस और जनप्रतिनिधियों के बीच त्यौहारों को लेकर बैठक हुई. इसमें एसपी देहात ने जनप्रतिनिधियों से शहर की समस्याओं को सुना. व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि जयराम तिराहे से चंद्रभागा पुल तक जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. पुलिस की ओर से घाट चौक पर बैरिकेडिंग भी की जाती है. जिससे व्यापार प्रभावित होता है. अन्य व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने शहर में अग्निशमन विभाग के खराब पड़े हाइड्रेंट का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग सभी हाइड्रेंट का प्रयोग नहीं करता. जिसकी वजह से वह बंद पड़े हैं. बाजार में यदि कोई आपातकालीन स्थिति हो जाए तो ऐसे में परेशानी का सामना विभाग को ही करना पड़ता है.
ये भी पढ़ेंः टनकपुरः मेडिकल स्टोर पर छापेमारी से हड़कंप, एक्सपायरी दवा मिलने पर क्लीनिक सील
पार्षद शिव कुमार गौतम ने शहर में नशे के बढ़ते कारोबार पर चिंता व्यक्त की. पुलिस से सघन चेकिंग अभियान चलाकर नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. व्यापारी नेता ललित मोहन मिश्रा ने जाम के साथ-साथ संदिग्धों पर नजर रखने की अपील पुलिस से की. जबकि, शिवम टुटेजा ने जयराम आश्रम से घाट रोड पर जाने वाली सड़क पर चौपहिया वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. अन्य जनप्रतिनिधियों ने शहर में उचित पार्किंग की व्यवस्था करने का मुद्दा भी उठाया.
ये भी पढ़ेंः हत्या करने की फिराक में घूम रहे थे दो बदमाश, काशीपुर पुलिस ने किया अरेस्ट
वहीं, समस्याओं को सुनने के बाद एसपी देहात स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी समस्याओं पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. चंद्रभागा नदी में पार्किंग बनाने का विकल्प पुलिस के पास खुला है, जिस पर प्रयास किया जाएगा. नशे के कारोबार करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है, यदि जनता सहयोग दे तो नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त किया जा सकता है. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. नो पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान किए जाएंगे. उन्होंने अतिक्रमण करने वालों को खुद ही अपने अतिक्रमण हटाने को कहा. यदि अतिक्रमण खुद से नहीं हटाया तो पुलिस कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी.