ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन से छेड़छाड़ कर रही ट्रैवल एजेंसियां, PHQ ने दी सख्त चेतावनी - Cheating in the name of heli service in Chardham Yatra

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन से छेड़छाड़ करने वाली ट्रैवल एजेंसियों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सख्त रुख अपनाया है. पुलिस मुख्यालय ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Police Headquarters has given strict warning to travel agencies tampering with the registration in Chardham Yatra
चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन से छेड़छाड़ कर रही ट्रैवल एजेंसियां
author img

By

Published : May 28, 2022, 7:33 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड चार धाम यात्रा में बिना रजिस्ट्रेशन यात्रा कराने वाले ट्रैवल एजेंसियों से बार-बार अपील करने के बाद अब पुलिस मुख्यालय ने कानूनी कार्यवाही को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है. दरअसल, बिना रजिस्ट्रेशन और यात्रा तारीखों में छेड़छाड़ कर जिस तरह से भारी संख्या में यात्रियों को चार धाम यात्रा पहुंचाया जा रहा है उससे काफी तरह की व्यवहारिक परेशानियां सामने आ रही हैं. इतना ही नहीं बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्री पहुंचने से जान माल का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने एक बार फिर ट्रैवल एजेंसियों से अपील करने के साथ ही सख्त चेतावनी दी है.

मुकदमा दर्ज होने के बावजूद नहीं मान रही ट्रैवल एजेंसियां: पुलिस मुख्यालय के अनुसार लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं जहां ट्रैवल एजेंसियां अपने मुनाफे के चलते फर्जीवाड़ा कर यात्रियों की जान जोखिम में डाल रही हैं. ऐसे कई मामलों में आरोपित लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. इसके बावजूद भी कुछ एक ट्रैवल एजेंसियां धोखाधड़ी कर नियमों का सरासर उल्लंघन कर रही हैं. ऐसे में चार धाम श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए ट्रैवल एजेंसियों को इस बात की एक बार फिर हिदायत दी गई है कि वह बिना रजिस्ट्रेशन और यात्रा की तारीख को में हेरा फेरी ना करें, वरना मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-चंपावत उपचुनाव: सीएम धामी ने कुमाऊंनी में मांगे लोगों से वोट, कार्यकर्ताओं ने किया शक्ति प्रदर्शन

फर्जीवाड़े को समझे, सफल सुरक्षित यात्रा करें: बिना रजिस्ट्रेशन यात्रा के मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा केदारनाथ धाम में 15000 लोगों की एक समय में व्यवस्था है. वहां बिना रजिस्ट्रेशन और तारीखों से ऑनलाइन छेड़छाड़ कर 25,000 से अधिक लोग पहुंच रहे हैं. जिसके कारण वह कई तरह की संवेदनशील अव्यवस्था फैल रही है. इसका परिणाम भगदड़ से जान माल का खतरा भी हो सकता है. ऐसे में सभी यात्रियों, श्रद्धालुओं और ट्रेवल एजेंसियों से अनुरोध है कि अगर रजिस्ट्रेशन की तारीख नहीं मिल रही है तो वह यात्रा की तारीख को आगे बढ़ाते हुए रजिस्ट्रेशन नियमों का अनुपालन कर कर ही यात्रा पर आए. जिससे उनकी यात्रा सफल और सुरक्षित हो. वहीं, दूसरीं ओर डीजीपी अशोक कुमार ने यात्रियों से इस बार फिर से अपील करते हुए कहा कि ट्रैवल एजेंसियों के फर्जीवाड़े को समझें और बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा पर ना निकले.

पढ़ें- चंपावत उपचुनाव: योगी ने CM धामी के समर्थन में किया रोड शो, बोले- मुख्यमंत्री को जिताएगी जनता

ये है फर्जीवाड़े के मामले: चार धाम यात्रा में कुछ ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ यात्रियों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कर धोखाधड़ी करने की शिकायत मिली. जिस पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने टिहरी में पुलिस चौकी भद्रकाली व पुलिस चौकी व्यासी पर यात्रियों के रजिस्ट्रेशन चेक करने के निर्देश दिये हैं. जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत भुल्लर ने दोनों पुलिस चौकियों पर इस प्रकार की धोखाधड़ी रोकने के लिए मुनिकीरेती पुलिस व एसडीआरएफ की टीम गठित की. इसी क्रम में आज चेकिंग के दौरान पुलिस चौकी व्यासी ने हरपाल पदेरिया निवासी राजकोट गुजरात को रोका. वह अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे. जब उनका रजिस्ट्रेशन चेक किया गया तो बारकोड चेक करने पर पता चला कि उनका रजिस्ट्रेशन 6 जून 22 को है, जबकि सारांश ट्रैवल एजेंसी देहरादून ने उनका फर्जी तरीके से 30 मई 2022 का रजिस्ट्रेशन तैयार किया है. जिस पर हरपाल ने सारांश ट्रैवल एजेंसी देहरादून के विरुद्ध तहरीर दी.

पढ़ें- देहरादून में जमीन पर अवैध कब्जे का मामला, पीड़ित पक्ष ने एसपी सिटी से लगाई गुहार

हेली सेवा के नाम पर भी ठगी: चार धाम यात्रा में हेली सेवा के नाम पर धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऑनलाइन टिकट बुक की आड़ में गढ़वाल मंडल विकास निगम की फर्जी वेबसाइट बनाकर दो अलग-अलग यात्रियों से एक और 90 हज़ार रुपये टिकट बुकिंग का फर्जीवाड़ा सामने आया है. मामले की शिकायत के आधार पर देहरादून के थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस जानकारी के मुताबिक बीते 16 मई 2022 को दो व्यक्तियों को फाटा से केदारनाथ हवाई सेवा देने के नाम पर एक पार्टी से 40 हजार नकद और दुसरीं पार्टी गूगल पे के जरिए लगभग 50 हजार भुगतान के आधार पर साइबर ठगी को अंजाम दिया गया है.

जानकारी के अनुसार हेली सेवा के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्ति का नाम अंशुमन बताया जा रहा है. फिलहाल, अंशुमन का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है. पुलिस तकनीकी सर्विस प्लान के जरिए कार्रवाई में जुटी है..

देहरादून: उत्तराखंड चार धाम यात्रा में बिना रजिस्ट्रेशन यात्रा कराने वाले ट्रैवल एजेंसियों से बार-बार अपील करने के बाद अब पुलिस मुख्यालय ने कानूनी कार्यवाही को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है. दरअसल, बिना रजिस्ट्रेशन और यात्रा तारीखों में छेड़छाड़ कर जिस तरह से भारी संख्या में यात्रियों को चार धाम यात्रा पहुंचाया जा रहा है उससे काफी तरह की व्यवहारिक परेशानियां सामने आ रही हैं. इतना ही नहीं बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्री पहुंचने से जान माल का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने एक बार फिर ट्रैवल एजेंसियों से अपील करने के साथ ही सख्त चेतावनी दी है.

मुकदमा दर्ज होने के बावजूद नहीं मान रही ट्रैवल एजेंसियां: पुलिस मुख्यालय के अनुसार लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं जहां ट्रैवल एजेंसियां अपने मुनाफे के चलते फर्जीवाड़ा कर यात्रियों की जान जोखिम में डाल रही हैं. ऐसे कई मामलों में आरोपित लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. इसके बावजूद भी कुछ एक ट्रैवल एजेंसियां धोखाधड़ी कर नियमों का सरासर उल्लंघन कर रही हैं. ऐसे में चार धाम श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए ट्रैवल एजेंसियों को इस बात की एक बार फिर हिदायत दी गई है कि वह बिना रजिस्ट्रेशन और यात्रा की तारीख को में हेरा फेरी ना करें, वरना मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-चंपावत उपचुनाव: सीएम धामी ने कुमाऊंनी में मांगे लोगों से वोट, कार्यकर्ताओं ने किया शक्ति प्रदर्शन

फर्जीवाड़े को समझे, सफल सुरक्षित यात्रा करें: बिना रजिस्ट्रेशन यात्रा के मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा केदारनाथ धाम में 15000 लोगों की एक समय में व्यवस्था है. वहां बिना रजिस्ट्रेशन और तारीखों से ऑनलाइन छेड़छाड़ कर 25,000 से अधिक लोग पहुंच रहे हैं. जिसके कारण वह कई तरह की संवेदनशील अव्यवस्था फैल रही है. इसका परिणाम भगदड़ से जान माल का खतरा भी हो सकता है. ऐसे में सभी यात्रियों, श्रद्धालुओं और ट्रेवल एजेंसियों से अनुरोध है कि अगर रजिस्ट्रेशन की तारीख नहीं मिल रही है तो वह यात्रा की तारीख को आगे बढ़ाते हुए रजिस्ट्रेशन नियमों का अनुपालन कर कर ही यात्रा पर आए. जिससे उनकी यात्रा सफल और सुरक्षित हो. वहीं, दूसरीं ओर डीजीपी अशोक कुमार ने यात्रियों से इस बार फिर से अपील करते हुए कहा कि ट्रैवल एजेंसियों के फर्जीवाड़े को समझें और बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा पर ना निकले.

पढ़ें- चंपावत उपचुनाव: योगी ने CM धामी के समर्थन में किया रोड शो, बोले- मुख्यमंत्री को जिताएगी जनता

ये है फर्जीवाड़े के मामले: चार धाम यात्रा में कुछ ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ यात्रियों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कर धोखाधड़ी करने की शिकायत मिली. जिस पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने टिहरी में पुलिस चौकी भद्रकाली व पुलिस चौकी व्यासी पर यात्रियों के रजिस्ट्रेशन चेक करने के निर्देश दिये हैं. जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत भुल्लर ने दोनों पुलिस चौकियों पर इस प्रकार की धोखाधड़ी रोकने के लिए मुनिकीरेती पुलिस व एसडीआरएफ की टीम गठित की. इसी क्रम में आज चेकिंग के दौरान पुलिस चौकी व्यासी ने हरपाल पदेरिया निवासी राजकोट गुजरात को रोका. वह अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे. जब उनका रजिस्ट्रेशन चेक किया गया तो बारकोड चेक करने पर पता चला कि उनका रजिस्ट्रेशन 6 जून 22 को है, जबकि सारांश ट्रैवल एजेंसी देहरादून ने उनका फर्जी तरीके से 30 मई 2022 का रजिस्ट्रेशन तैयार किया है. जिस पर हरपाल ने सारांश ट्रैवल एजेंसी देहरादून के विरुद्ध तहरीर दी.

पढ़ें- देहरादून में जमीन पर अवैध कब्जे का मामला, पीड़ित पक्ष ने एसपी सिटी से लगाई गुहार

हेली सेवा के नाम पर भी ठगी: चार धाम यात्रा में हेली सेवा के नाम पर धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऑनलाइन टिकट बुक की आड़ में गढ़वाल मंडल विकास निगम की फर्जी वेबसाइट बनाकर दो अलग-अलग यात्रियों से एक और 90 हज़ार रुपये टिकट बुकिंग का फर्जीवाड़ा सामने आया है. मामले की शिकायत के आधार पर देहरादून के थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस जानकारी के मुताबिक बीते 16 मई 2022 को दो व्यक्तियों को फाटा से केदारनाथ हवाई सेवा देने के नाम पर एक पार्टी से 40 हजार नकद और दुसरीं पार्टी गूगल पे के जरिए लगभग 50 हजार भुगतान के आधार पर साइबर ठगी को अंजाम दिया गया है.

जानकारी के अनुसार हेली सेवा के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्ति का नाम अंशुमन बताया जा रहा है. फिलहाल, अंशुमन का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है. पुलिस तकनीकी सर्विस प्लान के जरिए कार्रवाई में जुटी है..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.