विकासनगर: बीते 5 दिसंबर को ग्राम कैराड़ निवासी ज्ञान सिंह से चाकू की नोक पर 5150 की नकदी और मोबाइल फोन की लूट करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि नशे का आदी होने के चलते वो ऐसे वारदातों को अंजाम देते थे.
जानकारी के अनुसार, बीते 5 दिसंबर को ज्ञान सिंह पुत्र देवीया निवासी ग्राम कैराड़ तहसील ट्यूनी ने विकास नगर के भट्टा रोड पर स्थित एक होटल में कमरा किराए पर लिया था. जिसके बाद पीड़ित किसी काम के सिलसिले में होटल से बाहर गया था. लौटते समय होटल के पास से दो बदमाश उसे चाकू की नोक पर सुनसान जगह ले गए. जहां उन्होंने ज्ञान सिंह के साथ मारपीट कर उसके पास मौजूद नकदी और एक मोबाइल फोन लूट लिया. जिसके बाद पीड़ित ज्ञान सिंह ने मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी थी.
ये भी पढ़े: नैनीताल: युवक के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
एसएसआई गिरीश नेगी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पुछताछ के दौरान नशे का आदि होने के चलते लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कही. साथ ही बताया कि पकड़े जाने के डर से उन्होंने मोबाइल फोन को यमुना नदी में फेंक दिया था. साथ ही एसएसआई गिरीश नेगी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में 22 वर्षीय आसिफ पुत्र राशिद और 21 वर्षीय आदिल पुत्र कामिल हैं. जो मुस्लिम बस्ती के रहन वाले हैं. साथ ही बताया कि पुलिस ने दोनों अभियुक्तों द्वारा लूटी गई नकदी में से 4,400 रुपए और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.