देहरादून: आज अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है. जिसके मद्देनजर राजधानी देहरादून में कुछ राजनीतिक दलों और धार्मिक संगठनों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसे देखते हुए देहरादून पुलिस ने जनपद के नगर क्षेत्र को 5 जोन, 11 सेक्टर और 33 सब सेक्टरों में बांटा गया है.
बता दें कि प्रत्येक जोन में प्रभारी अधिकारी के तौर पर क्षेत्राधिकारी, सेक्टर में निरीक्षक, थानाध्यक्ष और सब सेक्टरों मे चौकी प्रभारी सहित एसआई रैंक के अधिकारियों को प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया है.
- जोन-1 में थाना कोतवाली और बसंत विहार क्षेत्र को रखा गया है, जिसके प्रभारी सीओ कोतवाली होंगे.
- जोन-2 में थाना डालनवाला तथा राजपुर को रखा गया है, जिसके प्रभारी सीओ डालनवाला होंगे.
- जोन-3 में थाना नेहरू कॉलोनी एवं रायपुर को रखा गया है, जिसके प्रभारी सीओ नेहरू कालोनी होंगे.
- जोन-4 में थाना पटेलनगर एवं क्लेमन्टाउन को रखा गया है, जिसके प्रभारी सीओ सदर होंगे.
- जोन-5 में थाना प्रेमनगर, कैंट तथा मसूरी को रखा गया है, जिसके प्रभारी सीओ मसूरी होंगे.
वहीं, इसके अलावा सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने जोन में निरंतर भ्रमणशील रहकर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रखना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही अपने सर्कलों में संवेदनशील स्थानों पर संबंधित थाना प्रभारी के नेतृत्व में गश्त और मोबाइल पार्टियां नियुक्त करेंगे.
पढ़ें- प्रभु राम के जीवन को बयां कर रही कुमाऊं में बनी देश की पहली रामायण वाटिका
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि राम मंदिर निर्माण को लेकर राजधानी देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. इसके साथ ही आज होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर सभी आयोजकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है. यदि कोई शख्स अराजकता फैलाने का काम करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.