देहरादूनः कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर देहरादून पुलिस ने 1 लाख 19 हजार से ज्यादा चालान किए हैं. जी हां, पुलिस ने मास्क न पहनने पर 30,382, सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 85,795 और पुलिस एक्ट में 2961 चालान कोरोना की दूसरी लहर के दौरान किए हैं. एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत की मानें तो दूसरी लहर में एक करोड़ 70 लाख से ज्यादा की धनराशि वसूली गई है.
देहरादून जिले में एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक रूप से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सरकार की गाइडलाइन का पालन को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया. अभी भी कार्रवाई जारी है. इसके बावजूद लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना की लहर आए या जाए, कुछ भी हो जाए, ये नहीं सुधरेंगे
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कोविड़ कर्फ्यू के दौरान बीते 24 मार्च से दूसरी लहर में पुलिस की ओर से अभियान शुरू किया गया था. जिसमें मास्क न पहने, सोशल डिस्टेसिंग और पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. जिसमें देहरादून पुलिस ने 1 लाख 19 हजार से ज्यादा चालान किया है. ऐसे में 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा की जुर्माना राशि वसूली गई है.
कोरोना की दूसरी लहर से सबक नहीं ले रहे लोग
कोरोना के कहर से लोगों ने सबक नहीं सीखा है. एक बार फिर कोरोना संक्रमण को दावत देने की तैयारी की जा रही है. अभी भी कई लोग बिना मास्क ही घूमते दिखाई दे रहे हैं. जिन्हें न तो कोरोना का डर है न ही पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का खौफ. जबकि, कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा चुकी है. इसके बावजूद सबक नहीं लिया जा रहा है.