देहरादून: सीएम के आदेश के बाद देहरादून में शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. इसी के तहत पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क पहने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस की इस कार्रवाई में करीब 5,729 लोगों का चालान किया गया. इन लोगों से लगभग 5,73,400 रुपए समायोजन शुल्क के रूप में वसूला गया.
पुलिस की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की गई कार्रवाई...
- थाना नेहरू कॉलोनी
कुल चालान -728
संयोजन शुल्क -72800 रुपए
- थाना कोतवाली नगर
कुल चालान - 489
संयोजन शुल्क -48900 रुपए
- थाना वसंत विहार
कुल चालान -368
संयोजन शुल्क -36800 रुपए
- थाना कैंट
कुल चालान -547
संयोजन शुल्क -54700 रुपए
- थाना प्रेमनगर
कुल चालान -252
संयोजन शुल्क -25200 रुपए
- थाना रायपुर
कुल चालान -451
संयोजन शुल्क-45100 रुपए
- थाना पटेलनगर
कुल चालान-413
संयोजन-41300 रुपए
- थाना क्लेमनटाउन
कुल चालान-95
संयोजन- 9500 रुपए
- थाना मसूरी
कुल चालान-90
सयोजन-9000 रुपए
- थाना डालनवाला
कुल चालान-279
सयोजन-27900 रुपए
- थाना राजपुर
कुल चालान- 164
सयोजन- 16400 रुपए
- थाना ऋषिकेश
कुल चालान-511
सयोजन-51100 रुपए
- थाना डोईवाला
कुल चालान-204
सयोजन-20400 रुपए
- थाना विकास नगर
कुल चालान- 253
सयोजन-25300 रुपए
- थाना सहसपुर
कुल चालान-108
सयोजन-10800 रुपए
- थाना सेलाकुई
कुल चालान-120
सयोजन-12000 रुपए
- थाना रायवाला
कुल चालान-508
सयोजन-50800 रुपए
- थाना कालसी
कुल चालान-55
सयोजन-5500 रुपए
- थाना रानीपोखरी
कुल चालान-94
सयोजन-9400 रुपए
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि बिना सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई है. जुर्माने की राशि 100, 200 और 500 रुपए तक की रखी गई है. वहीं, डीआईजी ने बताया कि मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस का ये अभियान आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा.