ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान ढालवाला पुलिस चौकी के पास एक कार से अवैध शराब पकड़ी है. पुलिस ने कार से 14 पेटी अवैध शराब (rishikesh illegal liquor) बरामद की है. शराब तस्करी के आरोप में कार चालक को भी गिरफ्तार किया है.
मुनि की रेती थाना पुलिस के मुताबिक चारधाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में ढालवाला पुलिस चौकी की टीम ने एक संदिग्ध कार को चेकिंग के लिए रोका. तलाशी पर कार से पुलिस ने 14 पेटी अवैध शराब बरामद की. पूछताछ में कार चालक कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे सका. पुलिस ने कार चालक को शराब तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-ऋषिकेश: 68 लीटर कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल
मुनि की रेती थाना (Rishikesh Muni Ki Reti Police Station) प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि ड्राइवर की पहचान प्रदीप रावत पुत्र बलबीर रावत निवासी ग्राम सिलोगी थाना चंबा टिहरी गढ़वाल के रूप में की गई है. तस्करी में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दी है. शराब पकड़ने वाली टीम में एसओजी के उप निरीक्षक लखपत बुटोला, चौकी प्रभारी सचिन पुंडीर और कॉन्स्टेबल रामपाल तोमर शामिल रहे.