ऋषिकेशः टिहरी विस्थापित कॉलोनी लक्कड़ घाट में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात और घटना इस्तेमाल बाइक बरामद हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. इतना ही नहीं ये आरोपी पहले भी चोरी और मर्डर के आरोप में जेल की हवा खा चुके हैं, इसके बावजूद ही अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.
-
#कार्यवाही
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दून पुलिस की एक और बडी सफलता।
ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की बडी घटना का पुलिस ने किया खुलासा,
कोतवाली ऋषिकेश तथा एसओजी देहात की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लगभग 12 (बारह) लाख रुपए कीमत के चोरी किये गये आभूषणों के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/OuefzrGXwf
">#कार्यवाही
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) July 12, 2023
दून पुलिस की एक और बडी सफलता।
ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की बडी घटना का पुलिस ने किया खुलासा,
कोतवाली ऋषिकेश तथा एसओजी देहात की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लगभग 12 (बारह) लाख रुपए कीमत के चोरी किये गये आभूषणों के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/OuefzrGXwf#कार्यवाही
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) July 12, 2023
दून पुलिस की एक और बडी सफलता।
ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की बडी घटना का पुलिस ने किया खुलासा,
कोतवाली ऋषिकेश तथा एसओजी देहात की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लगभग 12 (बारह) लाख रुपए कीमत के चोरी किये गये आभूषणों के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/OuefzrGXwf
देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पूरे मामले का खुलासा किया. एसएसपी कुंवर के मुताबिक, टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी सुप्रिया भट्ट के घर पर 24 जून की रात को चोरी की घटना हुई थी. जहां अज्ञात चोर ताला तोड़कर लाखों के जेवरात उड़ा ले गए थे. मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें में एक संदिग्ध बाइक नजर आई. जिसके आधार पर पुलिस ने दो चोरों को हरिद्वार के बहादराबाद से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून पुलिस ने डकैतों के मंसूबों पर फेरा पानी, डकैती की योजना बनाते यूपी के 11 बदमाश गिरफ्तार
आरोपी किरण पाल चोरी की मामले में जा चुका है जेलः पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी का नाम किरण पाल है, जो ज्वालापुर का रहने वाला है. जबकि, दूसरे आरोपी का नाम विजेंद्र है. जो हरिद्वार के बहादराबाद का निवासी है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि किरण पाल का ससुराल ऋषिकेश में है. वो साल 2019 में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
आरोपी विजेंद्र हत्या के मामले में काट रहा उम्र कैद की सजाः वहीं, विजेंद्र हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा है. फिलहाल, जमानत पर बाहर आने के बाद विजेंद्र ने किरण पाल के साथ मिलकर विस्थापित कॉलोनी में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी खंगाली जा रही है. वारदात में इस्तेमाल बाइक को सीज कर दिया गया है.