ऋषिकेश: पुलिस ने बैंकों से वाहन फाइनेंस करवाने के नाम पर लोगों को झांसा देने वाले गिरोह को पकड़ा है. पुलिस ने फाइनेंस के नाम पर फर्जीवाड़ा कर फरार दो लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक साल 2018 में दोनों आरोपियों ने वाहन फाइनेंस करवाने के नाम पर धोखाधड़ी की थी. पुलिस ने इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था और दो अन्य आरोपी फरार चल रहे थे. फरार चल रहे आरोपियों पर पुलिस ने ईनाम घोषित किया था.
ये भी पढ़ें: चारधाम: बदरीश प्रसाद पर भी कोरोना का प्रभाव, प्रसाद नहीं बिकने से लाखों का नुकसान
शनिवार को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली के अलीपुर से दोनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक रुड़की के अमित शर्मा और अमन शर्मा फाइनेंस के नाम पर लोगों से फर्जीवाड़ा करते थे. पुलिस दोनों आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की है.