ETV Bharat / state

ऋषिकेश में ट्रक से नकदी चुराने वाले 3 नशेड़ी गिरफ्तार, ई रिक्शा में जाम छलकाने का वीडियो वायरल - ऋषिकेश ट्रक में चोरी

ऋषिकेश में ट्रक से नकदी चुराने वाले तीन आरोपी पुलिस के हाथ आ गए हैं. आरोपी नशे की आदी हैं, जो नशे की लत को पूरा करने के लिए चोर बन गए. इतना ही नहीं दो आरोपी जेल की हवा भी खा चुके हैं. वहीं, ई रिक्शा में शराब पीने का वीडियो वायरल होने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.

Police Arrested Three thieves in Rishikesh
ऋषिकेश में ट्रक से नकदी चुराने वाले 3 नशेड़ी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 6:17 PM IST

ऋषिकेशः बस स्टैंड रोड पर खड़े ट्रक से नकदी और जरुरी दस्तावेज चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नकदी और अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए हैं. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर ई रिक्शा में बैठ कर शराब पीने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, बीती 21 जून को टिहरी के लंबगांव निवासी दिनेश सिंह ने बस स्टैंड रोड पर अपना ट्रक खड़ा किया. इस दौरान अज्ञात चोर ट्रक के केबिन का ताला तोड़कर 55 हजार नकदी, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड चोरी कर फरार हो गए. दिनेश सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को देकर लिखित तहरीर दी. वहीं, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को चिन्हित किया.
ये भी पढ़ेंः चारधाम हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ठगे यात्रियों से लाखों रुपए, दो आरोपी बिहार से गिरफ्तार

वहीं, पुलिस ने बस अड्डे के पास 14 बीघा पुल के नीचे से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि आरोपियों की पहचान आकाश नेगी निवासी मायाकुंड, हैप्पी निवासी बैराज कॉलोनी और मनीष निवासी विस्थापित कॉलोनी के रूप में हुई है. आकाश और हैप्पी पहले भी कई बार आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की वजह से जेल की हवा खा चुके हैं. ये भी बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की आदी हैं.

ऋषिकेश में ई रिक्शा में शराब पीने का वीडियो वायरलः ऋषिकेश के ग्रामीण इलाकों में नशा करने वालों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वो सार्वजनिक स्थान पर बैठकर खुलेआम शराब पी रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो ऋषिकेश में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लोग ई रिक्शा में बैठ कर खुलेआम शराब पी रहे हैं. वीडियो के आधार पर लोगों ने पुलिस से घटना का संज्ञान लेने की अपील की है. ताकि, माहौल खराब न हो और नशे पर लगाम लग सके.

ऋषिकेशः बस स्टैंड रोड पर खड़े ट्रक से नकदी और जरुरी दस्तावेज चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नकदी और अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए हैं. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर ई रिक्शा में बैठ कर शराब पीने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, बीती 21 जून को टिहरी के लंबगांव निवासी दिनेश सिंह ने बस स्टैंड रोड पर अपना ट्रक खड़ा किया. इस दौरान अज्ञात चोर ट्रक के केबिन का ताला तोड़कर 55 हजार नकदी, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड चोरी कर फरार हो गए. दिनेश सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को देकर लिखित तहरीर दी. वहीं, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को चिन्हित किया.
ये भी पढ़ेंः चारधाम हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ठगे यात्रियों से लाखों रुपए, दो आरोपी बिहार से गिरफ्तार

वहीं, पुलिस ने बस अड्डे के पास 14 बीघा पुल के नीचे से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि आरोपियों की पहचान आकाश नेगी निवासी मायाकुंड, हैप्पी निवासी बैराज कॉलोनी और मनीष निवासी विस्थापित कॉलोनी के रूप में हुई है. आकाश और हैप्पी पहले भी कई बार आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की वजह से जेल की हवा खा चुके हैं. ये भी बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की आदी हैं.

ऋषिकेश में ई रिक्शा में शराब पीने का वीडियो वायरलः ऋषिकेश के ग्रामीण इलाकों में नशा करने वालों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वो सार्वजनिक स्थान पर बैठकर खुलेआम शराब पी रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो ऋषिकेश में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लोग ई रिक्शा में बैठ कर खुलेआम शराब पी रहे हैं. वीडियो के आधार पर लोगों ने पुलिस से घटना का संज्ञान लेने की अपील की है. ताकि, माहौल खराब न हो और नशे पर लगाम लग सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.