ETV Bharat / state

शराब दुकान से हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार - raipur

देहरादून में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन शराब चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोर शराब चोरी कर उसे महंगे दामों में बेचने की फिराक में थे.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : May 22, 2021, 11:14 AM IST

देहरादून: कोविड कर्फ्यू के दौरान शराब की दुकानें बंद होने के बावजूद शराब तस्कर सक्रिय नजर आ रहे हैं. ताजा मामला रायपुर क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने तीन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. चोरों ने एक दिन पहले ही शराब की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था और उसे महंगे दामों में बेचने की योजना बना रहे थे. पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
20 मई को हुई थी चोरी

20 मई को शराब दुकानदार प्रवीण मल्होत्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रायपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर चोरों द्वारा शराब की चोरी की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम भी बनाई थी. पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे. साक्ष्यों को जुटाने के बाद मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी शुभम गुरंग, दीपक धीमान और करण कनौजिया को चोरी की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: नई भर्तियों से नाराज हुआ नर्सिंग स्टाफ, सरकार को दिया सामूहिक इस्तीफे का अल्टीमेटम

पुलिस ने दी जानकारी

रायपुर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि दुकान मालिक प्रवीण मल्होत्रा द्वारा 20 मई को दुकान खोलकर शराब की बोतलों का मिलान के लिए गए थे. लेकिन उन्होंने देखा की दुकान से महंगी शराब की बोतलें चोरी हुई हैं. दुकान मालिक की शिकायत पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

देहरादून: कोविड कर्फ्यू के दौरान शराब की दुकानें बंद होने के बावजूद शराब तस्कर सक्रिय नजर आ रहे हैं. ताजा मामला रायपुर क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने तीन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. चोरों ने एक दिन पहले ही शराब की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था और उसे महंगे दामों में बेचने की योजना बना रहे थे. पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
20 मई को हुई थी चोरी

20 मई को शराब दुकानदार प्रवीण मल्होत्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रायपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर चोरों द्वारा शराब की चोरी की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम भी बनाई थी. पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे. साक्ष्यों को जुटाने के बाद मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी शुभम गुरंग, दीपक धीमान और करण कनौजिया को चोरी की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: नई भर्तियों से नाराज हुआ नर्सिंग स्टाफ, सरकार को दिया सामूहिक इस्तीफे का अल्टीमेटम

पुलिस ने दी जानकारी

रायपुर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि दुकान मालिक प्रवीण मल्होत्रा द्वारा 20 मई को दुकान खोलकर शराब की बोतलों का मिलान के लिए गए थे. लेकिन उन्होंने देखा की दुकान से महंगी शराब की बोतलें चोरी हुई हैं. दुकान मालिक की शिकायत पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.