ऋषिकेशः दिनदहाड़े गणेश विहार गंगानगर में घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले शातिर को पुलिस और एसओजी देहात ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से चोरी के जेवरात और 5 हजार रुपए बरामद हुआ है. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, फिर कोर्ट के आदेश पर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, मुखबिर ने सोमवार की सुबह सूचना दी कि गंगानगर गणेश विहार क्षेत्र में बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाला शातिर गुमानीवाला बाईपास रोड पर देखा गया है. सूचना के आधार पर पुलिस गश्त करते हुए गुमानीवाला की ओर पहुंची. जहां रेलवे अंडरपास के पास पुलिस को देख शातिर युवक भागने लगा. जिसे कोतवाली पुलिस की टीम ने कुछ दूरी पर पीछा कर दबोच लिया.
ये भी पढ़ेंः जी 20 समिट के लिए उधमसिंह नगर में सुरक्षा टाइट, गैंगस्टर के अपराधी को तमंचे समेत पकड़ा
कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम नासिर निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी पटेल नगर देहरादून बताया. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चोरी के जेवरात और पांच हजार नकद बरामद हुए. पुलिस आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई.
आपराधिक कुंडली खंगालने पर पता चला कि नासिर पहले भी चोरी, अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर की कार्रवाई होने पर जेल की हवा खा चुका है. ऋषिकेश और आसपास के थानों के अलावा सहारनपुर उत्तर प्रदेश के थाने में भी इसी प्रकार के मुकदमे दर्ज हैं. कोतवाल पांडे ने बताया 14 मार्च की शाम को नासिर ने गणेश विहार निवासी आर्यन लूथरा के बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. नासिर नशे का आदी है और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए वह चोरियों को अंजाम देता था.