देहरादून: पैरोल में जेल से बाहर आया शातिर चोर को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने चौकी बाईपास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 4 दोपहिया वाहन भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने बाद जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ देहरादून के अलग-अलग थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इससे पहले भी आरोपी जेल जा चुका है और वर्तमान में वो पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था.
दरअसल, 21 अगस्त को सरस्वती विहार चौकी बाईपास के रहने वाले विवेक सक्सेना नाम के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की और जगह-जगह दबिश दी.
ये भी पढ़ें: गड्ढे में एक घंटे तक जिंदगी और मौत से जंग, SDRF ने बचाई जान
वहीं, पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे 35 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाले. इसके अलावा वाहन चोरी के आरोप में पहले से जेल जा चुके पुराने वाहन चोरों से पूछताछ की गई. इसी के तहत गुरुवार को पुलिस की टीम ने चौकी बाई पास क्षेत्र से एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम राजू है, उसके पास से चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं.