देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस और एसओजी की टीम ने 5 लाख से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में चार साल से फरार चल रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. एसएसपी द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी किए गए थे.
इसी क्रम में थाना पटेलनगर द्वारा फरार, वांछित और इनामी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग दो टीमों का गठन किया गया था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश संजय शर्मा को एकता विहार कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: पानी के बिल के 1.72 करोड़ उड़ा गया था प्रधान सहायक बिंदर कुमार, अब हुई घर की कुर्की
थाना पटेल नगर प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि आरोपी चार साल पहले 5 लाख 18 हजार की धोखाधड़ी करने के मामले में फरार चल रहा था. इसके खिलाफ थाना पटेलनगर पर धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र रचने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसे संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.