ETV Bharat / state

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, फर्जी कागजात तैयार कर बेची थी जमीन - कोतवाली डालनवाला पुलिस

आखिरकार फर्जी कागजात तैयार कर जमीन बेचने वाला फरार इनामी बदमाश पुलिस के चंगुल में आ गया है. आरोपी का नाम जितेंद्र उर्फ जॉनी है. बता दें कि मामले में 6 आरोपियों को पुलिस पहले ही सलाखों के पीछे भेज चुकी है. जबकि, जॉनी फरार चल रहा था.

Police Arrested Rewardy Accused
इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 6:13 PM IST

देहरादूनः डालनवाला इलाके में फर्जी कागजात तैयार कर जमीन बेचने के मामले में फरार 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. आरोपियों ने देहरादून के आमवाला और बडोवाला स्थित जमीनों के फर्जी कागज तैयार किए थे. जिसके एवज में उन्होंने लोगों से करीब एक करोड़ 73 लाख रुपए लिए और फरार हो गए. इसी कड़ी में पुलिस ने आज देहरादून के ईसी रोड से एक आरोपी को दबोचा लिया. इस आरोपी पर हत्या की साजिश समेत कई मुकदमे दर्ज हैं.

दरअसल, मामला 6 जनवरी 2022 का है. जहां थाना डालनवाला में कुछ लोगों ने जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने की तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि जितेंद्र उर्फ जॉनी समेत अन्य लोगों ने षड्यंत्र रचकर सेबी देहरादून के कब्जे की भाऊवाला, धोरणखास तरला, आमवाला, बडोवाला और मसूरी स्थित जमीनों के फर्जी और कूटरचित दस्तावेज तैयार किए. जमीन बेचने की एवज में धोखाधड़ी कर लोगों से एक करोड़ 73 लाख 91 हजार रुपए हड़प (Dehradun land fraud case) लिए और फरार हो गए.

वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. मामले में पुलिस की टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा. जबकि, आरोपी जितेंद्र उर्फ जॉनी लगातार फरार चल रहा था. आरोपी पर न्यायालय ने 25,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
ये भी पढ़ेंः जमीन के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर किया मुकदमा दर्ज

इसके अलावा आरोपी के खिलाफ देहरादून न्यायालय से गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया. न्यायालय से मिले नोटिस के अंतर्गत धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई. जबकि, 24 दिसंबर 2022 को आरोपी के खिलाफ धारा 83 सीआरपीसी का नोटिस दिया गया. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी जितेंद्र उर्फ जॉनी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली डालनवाला पुलिस ने जॉनी को ईसी रोड एसके मेमोरियल के पास से गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा दिया गया है. -जूही मनराल, सीओ, डालनवाला

देहरादूनः डालनवाला इलाके में फर्जी कागजात तैयार कर जमीन बेचने के मामले में फरार 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. आरोपियों ने देहरादून के आमवाला और बडोवाला स्थित जमीनों के फर्जी कागज तैयार किए थे. जिसके एवज में उन्होंने लोगों से करीब एक करोड़ 73 लाख रुपए लिए और फरार हो गए. इसी कड़ी में पुलिस ने आज देहरादून के ईसी रोड से एक आरोपी को दबोचा लिया. इस आरोपी पर हत्या की साजिश समेत कई मुकदमे दर्ज हैं.

दरअसल, मामला 6 जनवरी 2022 का है. जहां थाना डालनवाला में कुछ लोगों ने जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने की तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि जितेंद्र उर्फ जॉनी समेत अन्य लोगों ने षड्यंत्र रचकर सेबी देहरादून के कब्जे की भाऊवाला, धोरणखास तरला, आमवाला, बडोवाला और मसूरी स्थित जमीनों के फर्जी और कूटरचित दस्तावेज तैयार किए. जमीन बेचने की एवज में धोखाधड़ी कर लोगों से एक करोड़ 73 लाख 91 हजार रुपए हड़प (Dehradun land fraud case) लिए और फरार हो गए.

वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. मामले में पुलिस की टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा. जबकि, आरोपी जितेंद्र उर्फ जॉनी लगातार फरार चल रहा था. आरोपी पर न्यायालय ने 25,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
ये भी पढ़ेंः जमीन के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर किया मुकदमा दर्ज

इसके अलावा आरोपी के खिलाफ देहरादून न्यायालय से गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया. न्यायालय से मिले नोटिस के अंतर्गत धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई. जबकि, 24 दिसंबर 2022 को आरोपी के खिलाफ धारा 83 सीआरपीसी का नोटिस दिया गया. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी जितेंद्र उर्फ जॉनी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली डालनवाला पुलिस ने जॉनी को ईसी रोड एसके मेमोरियल के पास से गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा दिया गया है. -जूही मनराल, सीओ, डालनवाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.