देहरादून: नशे की लत व पारिवारिक समस्याओं के कारण हुए कर्ज ने एमबीए पास युवक ने लूट का आरोपी बना दिया. थाना डालनवाला पुलिस ने आरोपी को न्यू कैन्ट रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है. एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है.
3 जुलाई को रजनी जोशी निवासी जागृति एन्क्लेव, सहस्त्रधारा रोड ने शिकायत दर्ज कराई कि स्कूटी पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे धक्का देकर उसका पर्स, जिसमें 40 हजार रुपए नगद, One Plus मोबाइल फोन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड एसबीआई, पीएनबी, ऑफिस आईडी कार्ड, घर की चाबी, हेल्थ कार्ड व डीएल छीन लिया. पीड़िता की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना डालनवाला में मुकदमा पंजीकृत किया गया. जिसके बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गयी. गठित टीम ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. सीसीटीवी फुटेज चेक करने से पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति के हुलिये के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई. स्थानीय मुखबिरों से जानकारी करने पर एक नाम सामने आया. जिसके बाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान न्यू कैन्ट रोड पर एक व्यक्ति मयंक आहूजा को गिरफ्तार किया.
पढें- बारिश से बेहाल हरिद्वार, जूस कंट्री में जमीन में समाई कार, कई जगह धंसी सड़कें
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया आरोपी राजेन्द्र नगर गढ़ी कैन्ट का रहने वाला है. आरोपी ने सिक्किम मनीपाल यूनिर्वसिटी से ऑनलाइन एमबीए किया है. साल 2021 में उसकी शादी हुई. शादी के 4 महीने के बाद से ही परिवारिक मतभेद के कारण उसकी पत्नी मायके में रह रही है, जो अब तक घर नहीं आई. उसकी पत्नी ने कोर्ट में तलाक का केस डाला है. जिसके कारण कोर्ट कचहरी आना-जाना और वकील की फीस आदि के चक्कर में काफी खर्चा व उधारी हो गई. आर्थिक तंगी के कारण उसने लूट की घटना को अंजाम दिया.