मसूरी: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मसूरी पुलिस जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में लंढौर गुरुद्वारा चौक पर बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक शराब तस्कर को 3 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि शराब तस्कर मसूरी के आसपास के क्षेत्र में इसे बेचने के लिए लेकर जा रहा था.
मसूरी पुलिस एसआई योगेश खुमरियाल ने बताया कि मसूरी-देहरादून के विभिन्न इलाकों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान लंढौर गुरुद्वारा चौक के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि वो 3 पेटी अंग्रेजी शराब गांव तक लेकर जा रहा है. हालांकि व्यक्ति ने खुद को मजदूर बताते हुए कहा कि वो सिर्फ मजदूरी कर रहा है. तस्करी से उसका कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने बताया कि मसूरी गुरुद्वारे चौक से पकड़ा गया शराब तस्कर नेपाल मूल का बताया जा रहा है. आरोपी की पहचान हरि बहादुर पुत्र जय बहादुर निवासी ग्राम बेला पोस्ट ऑफिस मनमा थानापदम घाट अंचल जिला कालिकोट नेपाल हाल निवास घंटाघर पार्क लंढौर बाजार मसूरी उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई है.
एसआई योगेश खुमरियाल ने बताया कि 3 पेटी रॉयल स्टैग के साथ गिरफ्तार किये गए आरोपी पर 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. गुरुवार को शराब तस्कर को कोर्ट में पेश किया जाएगा.