ETV Bharat / state

दुष्कर्म का केस दर्ज कराने वाली युवती गिरफ्तार, POCSO के तहत लड़की की गिरफ्तारी का पहला मामला - युवती ने नाबालिग पर लगाया दुष्कर्म का झूठा आरोप

देहरादून में युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली युवती को ही पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया है.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:03 AM IST

Updated : Mar 18, 2021, 12:46 PM IST

देहरादूनः राजधानी दून में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती को गिरफ्तार कर पॉक्सो (यौन अपराध संरक्षण नियम) एक्ट का आरोपी बनाया है. पुलिस ने युवती को रेस्ट कैंप से गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. पुलिस का दावा है पॉक्सो एक्ट के तहत किसी युवती की गिरफ्तारी का ये राज्य में पहला मामला है.

ये मामला दिसंबर 2020 का है. युवती ने कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी थी, जिसमें उसने कहा था कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई थी. इस आधार पर युवती के 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज किए गये थे. इस दौरान कोतवाली पुलिस की जांच में युवती ने अपनी उम्र 22 वर्ष बताई थी.

पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो नगर निगम से जारी जन्म प्रमाण पत्र में आरोपी युवक की उम्र 15 वर्ष निकली. घटना के समय युवक की उम्र 14 साल 7 महीने थी, यानि युवक नाबालिग था. इसके बाद ये साबित हुआ कि विधिक प्रावधानों के मुताबिक युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि और पुलिस द्वारा जुटाए गए सबूत अलग-अलग हैं. जिसके बाद लड़के के परिजनों की शिकायत पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने और पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ेंः होटल के कमरे में महिला की मौत बनी रहस्य, लिपस्टिक से लिखे दो अक्षर बने पहेली

पुलिस ने बुधवार को युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने युवती को जेल भेज दिया है. इस मामले में थाना कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि युवती ने गलत आरोप लगाए थे. युवती द्वारा लगाए गए गलत आरोपों के आधार पर पुलिस ने युवती के खिलाफ ही पोक्सो एक्ट के तहत 4/3(ग) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है.

रानीखेत में युवक ने की आत्महत्या

वहीं, अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में ताड़ीखेत विकास खंड के सोनी गांव में 32 साल के युवक ने फांसी के फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोनी गांव निवासी मनोज पंत ने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. मृतक अविवाहित था और अपने भाई के साथ रहता था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देहरादूनः राजधानी दून में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती को गिरफ्तार कर पॉक्सो (यौन अपराध संरक्षण नियम) एक्ट का आरोपी बनाया है. पुलिस ने युवती को रेस्ट कैंप से गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. पुलिस का दावा है पॉक्सो एक्ट के तहत किसी युवती की गिरफ्तारी का ये राज्य में पहला मामला है.

ये मामला दिसंबर 2020 का है. युवती ने कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी थी, जिसमें उसने कहा था कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई थी. इस आधार पर युवती के 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज किए गये थे. इस दौरान कोतवाली पुलिस की जांच में युवती ने अपनी उम्र 22 वर्ष बताई थी.

पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो नगर निगम से जारी जन्म प्रमाण पत्र में आरोपी युवक की उम्र 15 वर्ष निकली. घटना के समय युवक की उम्र 14 साल 7 महीने थी, यानि युवक नाबालिग था. इसके बाद ये साबित हुआ कि विधिक प्रावधानों के मुताबिक युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि और पुलिस द्वारा जुटाए गए सबूत अलग-अलग हैं. जिसके बाद लड़के के परिजनों की शिकायत पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने और पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ेंः होटल के कमरे में महिला की मौत बनी रहस्य, लिपस्टिक से लिखे दो अक्षर बने पहेली

पुलिस ने बुधवार को युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने युवती को जेल भेज दिया है. इस मामले में थाना कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि युवती ने गलत आरोप लगाए थे. युवती द्वारा लगाए गए गलत आरोपों के आधार पर पुलिस ने युवती के खिलाफ ही पोक्सो एक्ट के तहत 4/3(ग) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है.

रानीखेत में युवक ने की आत्महत्या

वहीं, अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में ताड़ीखेत विकास खंड के सोनी गांव में 32 साल के युवक ने फांसी के फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोनी गांव निवासी मनोज पंत ने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. मृतक अविवाहित था और अपने भाई के साथ रहता था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Mar 18, 2021, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.