ETV Bharat / state

मोबाइल टावरों के पार्ट्स चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, कंपनी के सुपरवाइजर सहित 4 चोर गिरफ्तार - 4 Thieves arrested by prem nagar police

प्रेमनगर थाना पुलिस ने मोबाइल टावरों के कीमती पार्ट्स चुराने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एसएसपी ने मामले का अनावरण करने वाली टीम को 25000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. आरोपियों में से AERO INFRATECH कंपनी का सुपरवाइजर ही मास्टरमाइंड निकला है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 1:27 PM IST

मोबाइल टावरों के पार्ट्स चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश,

देहरादून: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मोबाइल टावरों के कीमती पार्ट्स चुराने वाले अंतरराज्यीय गैंग मौर्य गिरोह के 4 सदस्य को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने प्रदेश और अन्य राज्यों के कई मोबाइल टावरों से कीमती BTS और RRU उपकरणों की चोरी और देहरादून के 4 थानों के मुकदमों का खुलासा करते हुए 25 लाख रुपये का माल बरामद किया है.

प्रवीण निवासी प्रेमनगर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उनकी कंपनी द्वारा बिधौली क्षेत्र में एक मोबाइल टावर लगाया गया था. जिसमें 19 जून को मोबाइल सर्विस अचानक से बंद हो गई. चेक किया गया, तो पता चला कि मोबाइल टावर से मोबाइल सर्विस देने वाली डिवाइस BTS चोरी हो गई है. साथ ही मोबाइल टावर से कुछ अन्य उपकरण भी चोरी हुए. जिससे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. जिसके बाद थाना प्रेमनगर और एसओजी देहरादून की एक संयुक्त टीम का गठन भी किया गया.

इसके अलावा थाना सेलाकुई, थाना क्लेमनटॉउन और कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में भी मोबाइल टावरों से सर्विस देने वाले कीमती उपकरणों के चोरी होने की घटना सामने आई. जिसमें संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से घटना में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया. जिस पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए गठित टीम द्वारा दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों में दबिश देकर संदिग्ध की तलाश की गई.

मुखबिर की सूचना पर मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने वाले उत्तर प्रदेश के एक सक्रिय गैंग के 4 सदस्य कमल नयन मौर्य, विपुल कुमार,प्रियांशु कुमार और विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से थाना प्रेमनगर में मोबाइल टावर से चोरी हुए उपकरण और थाना क्लेमनटॉउन, कोतवाली पटेलनगर और थाना सेलाकुई क्षेत्र में मोबाइल टावरों से चोरी हुए उपकरण भी बरामद हुए.
ये भी पढ़ें: YouTube Channel लाइक सब्सक्राइब करने का झांसा देकर मूक बधिर से ठगे 13 लाख, आखिर करना पड़ा सरेंडर

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी कमल नयन मौर्य ने बताया कि वह AERO INFRATECH कंपनी में साल 2013 से सुपरवाइजर का काम करता है और कंपनी का कॉडिनेटर अतुल चौहान है. कमल फोन करके साइडों के बारे में पूछता है और अतुल चौहान के पास मोबाइल कंपनी टावरों में जो भी मेंटेनेंस के संबंध में मेल आती है. उसे कमल को बताता है. उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा बताए गए अन्य स्थानों की चोरी के संबंध में अन्य राज्य और जनपदों को सूचना दे दी गई और बताई गई सभी घटनाओं पर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नशा तस्करों का सरगान लखनऊ से गिरफ्तार, नेपाल से चरस लाकर लक्सर में बेचता था

मोबाइल टावरों के पार्ट्स चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश,

देहरादून: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मोबाइल टावरों के कीमती पार्ट्स चुराने वाले अंतरराज्यीय गैंग मौर्य गिरोह के 4 सदस्य को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने प्रदेश और अन्य राज्यों के कई मोबाइल टावरों से कीमती BTS और RRU उपकरणों की चोरी और देहरादून के 4 थानों के मुकदमों का खुलासा करते हुए 25 लाख रुपये का माल बरामद किया है.

प्रवीण निवासी प्रेमनगर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उनकी कंपनी द्वारा बिधौली क्षेत्र में एक मोबाइल टावर लगाया गया था. जिसमें 19 जून को मोबाइल सर्विस अचानक से बंद हो गई. चेक किया गया, तो पता चला कि मोबाइल टावर से मोबाइल सर्विस देने वाली डिवाइस BTS चोरी हो गई है. साथ ही मोबाइल टावर से कुछ अन्य उपकरण भी चोरी हुए. जिससे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. जिसके बाद थाना प्रेमनगर और एसओजी देहरादून की एक संयुक्त टीम का गठन भी किया गया.

इसके अलावा थाना सेलाकुई, थाना क्लेमनटॉउन और कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में भी मोबाइल टावरों से सर्विस देने वाले कीमती उपकरणों के चोरी होने की घटना सामने आई. जिसमें संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से घटना में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया. जिस पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए गठित टीम द्वारा दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों में दबिश देकर संदिग्ध की तलाश की गई.

मुखबिर की सूचना पर मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने वाले उत्तर प्रदेश के एक सक्रिय गैंग के 4 सदस्य कमल नयन मौर्य, विपुल कुमार,प्रियांशु कुमार और विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से थाना प्रेमनगर में मोबाइल टावर से चोरी हुए उपकरण और थाना क्लेमनटॉउन, कोतवाली पटेलनगर और थाना सेलाकुई क्षेत्र में मोबाइल टावरों से चोरी हुए उपकरण भी बरामद हुए.
ये भी पढ़ें: YouTube Channel लाइक सब्सक्राइब करने का झांसा देकर मूक बधिर से ठगे 13 लाख, आखिर करना पड़ा सरेंडर

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी कमल नयन मौर्य ने बताया कि वह AERO INFRATECH कंपनी में साल 2013 से सुपरवाइजर का काम करता है और कंपनी का कॉडिनेटर अतुल चौहान है. कमल फोन करके साइडों के बारे में पूछता है और अतुल चौहान के पास मोबाइल कंपनी टावरों में जो भी मेंटेनेंस के संबंध में मेल आती है. उसे कमल को बताता है. उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा बताए गए अन्य स्थानों की चोरी के संबंध में अन्य राज्य और जनपदों को सूचना दे दी गई और बताई गई सभी घटनाओं पर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नशा तस्करों का सरगान लखनऊ से गिरफ्तार, नेपाल से चरस लाकर लक्सर में बेचता था

Last Updated : Jul 17, 2023, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.