ऋषिकेश: शहर में एक के बाद एक बाइक चोरी कर पुलिस की नाक में दम करने वाले शातिर आखिरकार गिरफ्तार हो गए. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जहां कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है. जबकि, नाबालिग आरोपी को फिलहाल पुलिस संरक्षण में रखा गया है. उधर, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दो बाइक भी बरामद कर ली है.
बता दें कि बीती 10 अगस्त को हरिद्वार रोड स्थित काले की ढाल से अमन सैनी और 20 अगस्त को गंगा नगर निवासी लोजपा नेता वीरेंद्र भारद्वाज की बाइक अज्ञात चोर उड़ा ले गए थे. मामले में पीड़ितों की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार (Bike Thieves Arrest in Rishikesh) करने में सफलता हासिल की है. मामले का खुलासा सीओ ऋषिकेश कार्यालय में किया गया है.
ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल (Rishiksh CO DC Dhoundiyal) ने बताया कि चोरी में पकड़े गए तीन आरोपियों की पहचान विकास, मुख्त्यार सिंह निवासी मनसा देवी कॉलोनी और विक्की थापा निवासी कुम्भार वाड़ा ऋषिकेश के रूप में हुई है. विकास व मुख्त्यार सिंह को बैराज तिराहे और विक्की थापा को नटराज बायपास मार्ग स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से चोरी की गई दोनों बाइक भी बरामद कर ली है.
ऋषिकेश में स्मैक के साथ महिला गिरफ्तारः वहीं, आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज (Police Arrested Bike Thieves) दिया गया है. नाबालिग को फिलहाल पुलिस ने अपने संरक्षण में रखा है. इसके साथ ही आईडीपीएल चौकी पुलिस ने काले की ढाल सर्वहारा नगर के पास एक महिला को स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार (Woman arrested with smack) किया है. महिला के पास 10 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है.