देहरादूनः राजधानी देहरादून के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में बैनामों के साथ छेड़छाड़ मामले में कोतवाली नगर पुलिस ने फरार आरोपी मक्खन सिंह को बरेली से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अलग-अलग सेल डीड से संबंधित जिल्दों के डीड के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
15 जुलाई 2023 को संदीप श्रीवास्तव सहायक महानिरीक्षक निबंधन देहरादून द्वारा कोतवाली नगर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात आरोपियों की मिलीभगत से रजिस्ट्रार कार्यालय और सब रजिस्ट्रार कार्यालय देहरादून में अलग-अलग भूमि सेल डीड से संबंधित धारित जिल्दों के डीड (नंबर 2719 साल 1972, डीड नंबर 3193, डीड नंबर 3192, डीड नंबर 545 साल 1969, डीड नंबर 10802/10803) से छेड़छाड़ की गई है. मामले पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया. पुलिस द्वारा मामले की जांच में मक्खन सिंह निवासी ग्राम नगलिया खुर्द थाना माधव टांडा जिला पीलीभीत की भूमिका संदिग्ध नजर आई.
ये भी पढ़ेंः दून नगर निगम के रिकॉर्ड रूम और रजिस्ट्रार कार्यालय में है भूमाफिया की घुसपैठ, कई रिकॉर्ड हो चुके चोरी
नगर कोतवाली प्रभारी राकेश गुसाई ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम द्वारा जब आरोपी के घर पीलीभीत पहुंची तो आरोपी अपने घर से फरार था. वहीं, जानकारी मिली कि आरोपी अपने दामाद सतनाम सिंह के घर ग्राम भंडसर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश में छिपा हुआ है. सूचना पर टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सतनाम सिंह के घर पर दबिश दी. जहां आरोपी मक्खन सिंह मौजूद मिला. टीम आरोपी को गिरफ्तार कर देहरादून लेकर आई और न्यायालय में पेश किया. आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया गया है.