ETV Bharat / state

राज मिस्त्री ने लूटपाट के लिए की वृद्धा की हत्या, गिरफ्तार - देहरादून ताजा समाचार टुडे

बीती 10 जुलाई को देहरादून जिले के सेलाकुई थाना क्षेत्र में हुई वृद्धा की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि राज मिस्त्री इरफान था, जो महिला का घर बना रहा था.

Shimla Devi murder case
Shimla Devi murder case
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 6:30 PM IST

देहरादून: सेलाकुई थाना क्षेत्र में दो दिनों पहले वृद्ध महिला शिमला देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. महिला की हत्या की गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि 10 जुलाई को सेलाकुई थाना क्षेत्र में रहने वाली एक वृद्धा का शव उसी के घर में मिला था, जिसकी सूचना महिला के बेटे ने पुलिस को दी थी.

घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी. लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था. हालांकि पुलिस ने अपनी मुखबिर तंत्र भी सक्रिय कर दिया था और मुखबिर की मदद से पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया.

राज मिस्त्री ने लूटपाट के लिए की वृद्धा की हत्या
पढ़ें- SSC एग्जामः रुड़की में मुन्नाभाई गिरफ्तार, बिहारी अभ्यर्थी का सॉल्वर बना था नोएडा का अमन

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को यूपी के सहारनपुर जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम इरफान बताया. पुलिस को मुताबिक इरफान राज मिस्त्री है. वह वृद्ध महिला के घर बना रहा था. पैसे के लालच में लूटपाट के दौरान उसने महिला की हत्या की है. इरफान पहले भी हत्या के आरोप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में जेल जा चुका है.

बता दें कि 10 जुलाई को पुलिस को ही महिला की हत्या की थी. महिला के बेटे ने अगले 11 जुलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि घर से रखे 2500 रुपए गायब और बक्से का ताला भी टूटा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की.

महिला के बेटे ने राज मिस्त्री इरफान पर शक जाहिर किया था. महिला वैसे तो किराए के मकान में रहती थी, लेकिन वहीं पर उसका मकान भी बन रहा था. पुलिस ने इरफान की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया था. आखिरकार 72 घंटे के अंदर ही इरफान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इरफान साल 2008 में भी हत्या के मामले में सहारनपुर जेल में जा चुका है.

देहरादून: सेलाकुई थाना क्षेत्र में दो दिनों पहले वृद्ध महिला शिमला देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. महिला की हत्या की गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि 10 जुलाई को सेलाकुई थाना क्षेत्र में रहने वाली एक वृद्धा का शव उसी के घर में मिला था, जिसकी सूचना महिला के बेटे ने पुलिस को दी थी.

घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी. लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था. हालांकि पुलिस ने अपनी मुखबिर तंत्र भी सक्रिय कर दिया था और मुखबिर की मदद से पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया.

राज मिस्त्री ने लूटपाट के लिए की वृद्धा की हत्या
पढ़ें- SSC एग्जामः रुड़की में मुन्नाभाई गिरफ्तार, बिहारी अभ्यर्थी का सॉल्वर बना था नोएडा का अमन

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को यूपी के सहारनपुर जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम इरफान बताया. पुलिस को मुताबिक इरफान राज मिस्त्री है. वह वृद्ध महिला के घर बना रहा था. पैसे के लालच में लूटपाट के दौरान उसने महिला की हत्या की है. इरफान पहले भी हत्या के आरोप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में जेल जा चुका है.

बता दें कि 10 जुलाई को पुलिस को ही महिला की हत्या की थी. महिला के बेटे ने अगले 11 जुलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि घर से रखे 2500 रुपए गायब और बक्से का ताला भी टूटा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की.

महिला के बेटे ने राज मिस्त्री इरफान पर शक जाहिर किया था. महिला वैसे तो किराए के मकान में रहती थी, लेकिन वहीं पर उसका मकान भी बन रहा था. पुलिस ने इरफान की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया था. आखिरकार 72 घंटे के अंदर ही इरफान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इरफान साल 2008 में भी हत्या के मामले में सहारनपुर जेल में जा चुका है.

Last Updated : Jul 12, 2022, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.