देहरादूनः अपने निजी लाभ के लिए देहरादून एसएसपी अजय सिंह की फोटो को विज्ञापन के माध्यम से प्रसारित करने वाले आरोपी को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने एसएसपी की फोटो सोशल मीडिया से निकाल कर एडिट करने के बाद एसएसपी के पद को बढ़ा चढ़ा कर भ्रामक विज्ञापन राष्ट्रीय दैनिक अखबारों में प्रकाशित कराया था. जिस पर पुलिस ने पीआरओ शाखा के उपनिरीक्षक की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी प्रोपराइटर पर अलग-अलग थानों में पहले से ही आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
-
राष्ट्रीय समाचार पत्रों में भ्रमित विज्ञापन प्रकाशित कराने पर थाना #नेहरू_कॉलोनी पर हुआ मुकदमा दर्ज।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime pic.twitter.com/tBLBuBnjkF
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राष्ट्रीय समाचार पत्रों में भ्रमित विज्ञापन प्रकाशित कराने पर थाना #नेहरू_कॉलोनी पर हुआ मुकदमा दर्ज।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime pic.twitter.com/tBLBuBnjkF
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 17, 2023राष्ट्रीय समाचार पत्रों में भ्रमित विज्ञापन प्रकाशित कराने पर थाना #नेहरू_कॉलोनी पर हुआ मुकदमा दर्ज।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime pic.twitter.com/tBLBuBnjkF
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 17, 2023
गौर हो कि बीती रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक दैनिक अखबार में अमित कुमार प्रव्या डेवलपर्स ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए विज्ञापन प्रकाशित करवाया था. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह के पद को बढ़ा चढ़ा कर पुलिस महानिरीक्षक बताया गया था. साथ ही विज्ञापन में प्रोपराइटर की ओर से अपने व्यक्तिगत और व्यापारिक हितों के लिए एसएसपी की फोटो को सोशल मीडिया से निकालकर उसे एडिट कर विज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों पर प्रकाशित कराया गया.
संबंधित खबरें पढ़ेंः सोशल मीडिया से निकाला SSP का फोटो, विज्ञापन के लिए किया इस्तेमाल, मुकदमा दर्ज
वहीं, देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने अखबार में भ्रामक प्रचार करने, अपने व्यक्तिगत व्यापारिक हित के लिए सरकारी अधिकारी की फोटो और गलत पद लिख कर पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पर कानूनी कार्रवाई के लिए थाने को निर्देशित किया. जिसके बाद थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने प्रव्या डेवलपर्स के खिलाफ केस दर्ज किया. वहीं, पुलिस ने न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम देहरादून की ओर से जारी दो गैर जमानती अधिपत्र के तहत एक आरोपी अमित सिंह को धारा 138 एनआई एक्ट में गिरफ्तार किया.
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया आरोपी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए एसएसपी की फोटो को कूटरचित तरीके से विज्ञापन के माध्यम से प्रकाशित करवाया. जिसके संबंध में उसके खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसके अलावा आरोपी के खिलाफ थाना रायपुर और राजपुर में भी धोखाधड़ी से संबंधित मुकदमे पंजीकृत हैं. जिनमें भी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों के संग अपनी पहचान का दिखावा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.