ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी डीलर ने देहरादून SSP को बना दिया DIG! विज्ञापन में लगाई फोटो, पुलिस ने भेजा जेल

SSP Ajay Singh Photo Misleading Advertisement प्रॉपर्टी बेचने के मकसद से विज्ञापन में एसएसपी अजय सिंह की फोटो लगाने वाले आरोपी पुलिस के हाथ आ गया है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं. प्रव्या डेवलपर्स के अमित सिंह ने प्रॉपर्टी की ब्रिकी हो सके, इसके लिए यह करतूत की थी.

Dehradun SSP Pic on Advertisement
विज्ञापन में एसएसपी की फोटो लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2023, 5:48 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 7:31 PM IST

देहरादूनः अपने निजी लाभ के लिए देहरादून एसएसपी अजय सिंह की फोटो को विज्ञापन के माध्यम से प्रसारित करने वाले आरोपी को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने एसएसपी की फोटो सोशल मीडिया से निकाल कर एडिट करने के बाद एसएसपी के पद को बढ़ा चढ़ा कर भ्रामक विज्ञापन राष्ट्रीय दैनिक अखबारों में प्रकाशित कराया था. जिस पर पुलिस ने पीआरओ शाखा के उपनिरीक्षक की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी प्रोपराइटर पर अलग-अलग थानों में पहले से ही आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

गौर हो कि बीती रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक दैनिक अखबार में अमित कुमार प्रव्या डेवलपर्स ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए विज्ञापन प्रकाशित करवाया था. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह के पद को बढ़ा चढ़ा कर पुलिस महानिरीक्षक बताया गया था. साथ ही विज्ञापन में प्रोपराइटर की ओर से अपने व्यक्तिगत और व्यापारिक हितों के लिए एसएसपी की फोटो को सोशल मीडिया से निकालकर उसे एडिट कर विज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों पर प्रकाशित कराया गया.
संबंधित खबरें पढ़ेंः सोशल मीडिया से निकाला SSP का फोटो, विज्ञापन के लिए किया इस्तेमाल, मुकदमा दर्ज

वहीं, देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने अखबार में भ्रामक प्रचार करने, अपने व्यक्तिगत व्यापारिक हित के लिए सरकारी अधिकारी की फोटो और गलत पद लिख कर पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पर कानूनी कार्रवाई के लिए थाने को निर्देशित किया. जिसके बाद थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने प्रव्या डेवलपर्स के खिलाफ केस दर्ज किया. वहीं, पुलिस ने न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम देहरादून की ओर से जारी दो गैर जमानती अधिपत्र के तहत एक आरोपी अमित सिंह को धारा 138 एनआई एक्ट में गिरफ्तार किया.

Pravaya Developers
आरोपी ने विज्ञापन में इस्तेमाल की थी ये तस्वीरें

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया आरोपी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए एसएसपी की फोटो को कूटरचित तरीके से विज्ञापन के माध्यम से प्रकाशित करवाया. जिसके संबंध में उसके खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसके अलावा आरोपी के खिलाफ थाना रायपुर और राजपुर में भी धोखाधड़ी से संबंधित मुकदमे पंजीकृत हैं. जिनमें भी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों के संग अपनी पहचान का दिखावा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

देहरादूनः अपने निजी लाभ के लिए देहरादून एसएसपी अजय सिंह की फोटो को विज्ञापन के माध्यम से प्रसारित करने वाले आरोपी को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने एसएसपी की फोटो सोशल मीडिया से निकाल कर एडिट करने के बाद एसएसपी के पद को बढ़ा चढ़ा कर भ्रामक विज्ञापन राष्ट्रीय दैनिक अखबारों में प्रकाशित कराया था. जिस पर पुलिस ने पीआरओ शाखा के उपनिरीक्षक की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी प्रोपराइटर पर अलग-अलग थानों में पहले से ही आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

गौर हो कि बीती रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक दैनिक अखबार में अमित कुमार प्रव्या डेवलपर्स ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए विज्ञापन प्रकाशित करवाया था. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह के पद को बढ़ा चढ़ा कर पुलिस महानिरीक्षक बताया गया था. साथ ही विज्ञापन में प्रोपराइटर की ओर से अपने व्यक्तिगत और व्यापारिक हितों के लिए एसएसपी की फोटो को सोशल मीडिया से निकालकर उसे एडिट कर विज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों पर प्रकाशित कराया गया.
संबंधित खबरें पढ़ेंः सोशल मीडिया से निकाला SSP का फोटो, विज्ञापन के लिए किया इस्तेमाल, मुकदमा दर्ज

वहीं, देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने अखबार में भ्रामक प्रचार करने, अपने व्यक्तिगत व्यापारिक हित के लिए सरकारी अधिकारी की फोटो और गलत पद लिख कर पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पर कानूनी कार्रवाई के लिए थाने को निर्देशित किया. जिसके बाद थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने प्रव्या डेवलपर्स के खिलाफ केस दर्ज किया. वहीं, पुलिस ने न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम देहरादून की ओर से जारी दो गैर जमानती अधिपत्र के तहत एक आरोपी अमित सिंह को धारा 138 एनआई एक्ट में गिरफ्तार किया.

Pravaya Developers
आरोपी ने विज्ञापन में इस्तेमाल की थी ये तस्वीरें

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया आरोपी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए एसएसपी की फोटो को कूटरचित तरीके से विज्ञापन के माध्यम से प्रकाशित करवाया. जिसके संबंध में उसके खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसके अलावा आरोपी के खिलाफ थाना रायपुर और राजपुर में भी धोखाधड़ी से संबंधित मुकदमे पंजीकृत हैं. जिनमें भी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों के संग अपनी पहचान का दिखावा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 19, 2023, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.