विकासनगर: लॉकडाउन में शराब तस्कर काफी सक्रिय हो गए हैं. इन शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस भी काफी एक्टिव दिखाई दे रही है. ताजा मामला सहसपुर थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने एक घर से बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की है.
पुलिस को सूचना मिली था कि एक्सचेंज रोड पर एक घर में अवैध शराब रखी हुई है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर के बाहर खड़ा व्यक्ति भागने लगा. पुलिस ने शक के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया. जब उससे सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उसने सारी सच्चाई बता दी कि घर में शराब छुपा कर रखी गई है.
पढ़ें- उधम सिंह नगर में खूब हुआ लॉकडाउन का उल्लंघन, पुलिस ने वसूला 32 लाख से अधिक का जुर्माना
इसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली तो वहां से 200 पेटी अवैध देशी शराब की बरामद हुईं. पुलिस ने शराब जब्त कर ली. आरोपी का नाम राजकुमार निवासी सैदपुर है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना अध्यक्ष ट्रेनी आईपीएस विशाखा अशोक ने बताया कि मामले की जांच जारी है. तस्करी में यदि अन्य लोगों के नाम भी सामने आते हैं तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.